₹12 से ₹620 पर आया इस कंपनी का शेयर, अब बोनस में शेयर बांटने का इरादा

स्पेशयलिटी केमिकल से जुड़ी कंपनी टिन्ना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने निवेशकों को बोनस शेयर बांटने का इरादा जाहिर किया है। कंपनी की ओर से शेयर बाजार को इस संबंध में जानकारी दी गई है। इसके बाद कंपनी के शेयरों को खरीदने की लूट मच गई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बीएसई इंडेक्स पर शेयर की कीमत 603.20 रुपये पर थी। यह शेयर के एक दिन पहले के मुकाबले 7.03% की तेजी को दिखाता है। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 619.90 रुपये तक पहुंच गई। यह करीब 10 प्रतिशत की तेजी है।
क्या कहा कंपनी ने: बीएसई को दी जानकारी में टिन्ना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 29/07/2023 को निर्धारित है। इस बैठक में 30 जून, 2023 को समाप्त तिमाही के नतीजे जारी करने पर विचार किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों को बोनस शेयर दिए जाने पर भी मंथन होगा। वहीं कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी को 10 करोड़ रुपये से 20 करोड़ रुपये तक बढ़ाने पर भी विचार किया जाएगा।
मार्च 2023 की तिमाही में टिन्ना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की बिक्री 72.72 करोड़ रुपये से 13.57% अधिक रही। मार्च 2022 में 64.03 करोड़ रुपये थी। वहीं, तिमाही में 6.07 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ। यह एक साल पहले की इसी अवधि के 4.70 करोड़ रुपये से 29.37% अधिक है। मार्च 2023 तिमाही में EBITDA करीब 5.8% बढ़कर 10.76 करोड़ रुपये हो गया।