Haryana News

₹9 के शेयर ने दिया 6800% का रिटर्न, एक्सपर्ट ने कहा- ₹738 पर जाएगा भाव, इलेक्ट्रिक बस बनाती है कंपनी

 | 
₹9 के शेयर ने दिया 6800% का रिटर्न, एक्सपर्ट ने कहा- ₹738 पर जाएगा भाव, इलेक्ट्रिक बस बनाती है कंपनी

स्मॉल कैप कंपनी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक (Olectra Greentech) में बिकवाली का माहौल है लेकिन इस शेयर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। दरअसल, ब्रोकरेज जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज ने इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली इस कंपनी पर 'एक्युमुलेट' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। इसके साथ ही 738 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। आपको बता दें कि इस शेयर ने 10 साल में निवेशकों को 6800% रिटर्न दिया है। 25 अप्रैल, 2013 को इस शेयर की कीमत 9.51 रुपये थी।

वर्तमान बाजार मूल्य के लिहाज से शेयर में 10 प्रतिशत रिटर्न की उम्मीद की जा रही है। बता दें कि बुधवार को शेयर की कीमत बीएसई इंडेक्स पर 653.05 रुपये थी। यह 1% की गिरावट को दिखाता है। वहीं, एक हफ्ते में शेयर 5 प्रतिशत से ज्यादा लुढ़क चुका है। इस शेयर ने पिछले 10 वर्षों में निवेशकों की संपत्ति को 69 गुना बढ़ा दिया है। 

क्या कहा ब्रोकरेज ने
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च एनालिस्ट साजी जॉन ने एक रिपोर्ट में कहा- हमें उम्मीद है कि कार्बन मुक्त उत्सर्जन पर सरकार की मंशा की वजह से कंपनी को तगड़ा फायदा होगा। मजबूत ऑर्डर बुक और क्षमता विस्तार के भी संकेत हैं। ऐसे में इस शेयर का टारगेट प्राइस 738 रुपये तय किया गया है।
बता दें कि स्मॉल कैप कंपनी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक बस और कंपोजिट पॉलीमर इंसुलेटर के निर्माण में लगी हुई है। यह मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर की सहायक कंपनी है। कंपनी को पिछले साल बेस्ट (बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट), मुंबई से 3,675 करोड़ रुपये की 2,100 इलेक्ट्रिक बसों का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर मिला है।

इस बीच, मार्च 2022 को समाप्त वर्ष के लिए कंपनी की ग्रॉस बिक्री 25 प्रतिशत सालाना (सीएजीआर) बढ़कर 593.26 करोड़ रुपये हो गई। ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक ने वित्त वर्ष 2012 में 59.79 करोड़ रुपये की ग्रॉस बिक्री दर्ज की। इसी तरह, इसी अवधि के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 33 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 35.35 करोड़ रुपये हो गया।