Haryana News

Share Market फ्लैट लेवल पर हुआ क्लोज, ITC और TCS समेत कई शेयरों में रही अच्छी खरीदारी

 | 
Share Market फ्लैट लेवल पर हुआ क्लोज, ITC और TCS समेत कई शेयरों में रही अच्छी खरीदारी

Stock Market Closing: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार फ्लैट बंद हुआ है. कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच में घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, जिसके बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) 22.71 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 59,655.06 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 59,781.36 अंक के उच्च स्तर और 59,412.81 अंक के निचले स्तर तक भी गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE Nifty) का मानक सूचकांक निफ्टी 0.40 अंक की मामूली गिरावट के साथ 17,624.05 अंक पर बंद हुआ.

किन कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावर ग्रिड, रिलायंस और एचडीएफसी बैंक बढ़त के साथ बंद हुईं. वहीं, दूसरी तरफ, टेक महिंद्रा, मारुति सुजुकी, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स और आईसीआईसीआई बैंक को नुकसान उठाना पड़ा. 

जानें क्या है एक्सपर्ट की राय?
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि वैश्विक बाजारों के साथ घरेलू स्तर पर भी अनिश्चितता बढ़ने से बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. हालांकि, कारोबार के अंतिम पलों में आईटी और एफएमसीजी सेक्टर से उसे सहारा मिला. 

कैसा रहा ग्लोबल मार्केट का हाल?
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग में गिरावट दर्ज की गई. यूरोप के बाजार दोपहर के सत्र में मिला-जुला कारोबार कर रहे थे. बृहस्पतिवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे.

विदेशी निवेशकों ने निकाला पैसा
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजारों से निकासी की है. उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 1,169.32 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की थी.