Haryana News

671 अंक टूटकर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी धड़ाम, हाहाकार की वजह क्या है?

 | 
671 अंक टूटकर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी धड़ाम, हाहाकार की वजह क्या है?

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई। कारोबार के अंत में निफ्टी-50 इंडेक्स 175 अंक गिरकर 17,500 से नीचे 17412 अंक पर ठहरा। वहीं, बीएसई सेंसेक्स 671 अंक या 1.12% गिरकर 59,135 अंक पर बंद हुआ। यह लगातार दूसरा कारोबारी दिन है जब बाजार दबाव में है।

 

इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 541.81 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,806 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी भी 165 अंक यानी 0.93 प्रतिशत टूटकर 17,589.60 अंक पर रुका। शेयर बाजार में इतनी बड़ी बिकवाली की वजह क्या है, आइए इसको जान लेते हैं।

SVB प्रभाव: अमेरिका का सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) वित्तीय संकट में घिरा है। SVB फाइनेंशियल ग्रुप के शेयर 60% तक गिर गए और $80 बिलियन से अधिक के बाजार पूंजीकरण का सफाया हो गया। इसका असर भारत समेत दुनियाभर के बाजार पर दिखा है। SVB फाइनेंशियल ग्रुप संकट की वजह से भारत के बैंकिंग स्टॉक घुटनों पर आ गए। पीएसयू और प्राइवेट बैंकों में बड़ी गिरावट देखने को मिली।

अडानी ग्रुप के शेयर: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन अडानी ग्रुप के शेयरों में मिला-जुला कारोबार हुआ लेकिन अडानी एंटरप्राइजेज 2.9% गिरकर 1,896.45 रुपये पर बंद हुआ। अडानी विल्मर 4.5% गिरकर और NDTV 5% लुढ़क कर बंद हुआ। वहीं, इस चार अन्य शेयर 5% चढ़कर बंद हुए।

फेड का डर: भारतीय बाजार अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेड रिजर्व की बैठक को लेकर सहमा हुआ है। 21-22 मार्च को यूएस फेड की बैठक होने वाली है। इस बैठक में ब्याज दरों में 50 आधार अंकों की दर में वृद्धि की संभावना है। हालांकि, फरवरी के रोजगार डेटा का भी इंतजार है जो यह तय करने में मदद कर सकता है कि अमेरिकी फेड अगली बैठक में कितनी बड़ी ब्याज दर में बढ़ोतरी करेगा। 

-एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता रहे और उन्होंने 561.78 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस वजह से भी बाजार दबाव में है।