Haryana News

बिजनेस की पिच पर सचिन के मास्टर स्ट्रोक, इन छोटी-बड़ी कंपनियों में लगाया है पैसा

 | 
बिजनेस की पिच पर सचिन के मास्टर स्ट्रोक, इन छोटी-बड़ी कंपनियों में लगाया है पैसा

क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का 24 अप्रैल को बर्थडे है। सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 में बॉम्बे में हुआ। उन्होंने सिर्फ 16 साल की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू किया। तेंदुलकर के नाम रिकॉर्ड्स की लंबी लिस्ट है और उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन पारियां खेलीं। वह क्रिकेट के इतिहास में महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं। क्रिकेट के अलग सचिन ने बिजनेस की पिच पर भी शानदार पारी खेली है। उन्होंने कई छोटी-बड़ी कंपनियों में पैसा लगाया है।  

जेट सिंथेसिस में लगाए 2 मिलियन डॉलर
जेट सिंथेसिस एक गेमिंग और एंटरटेनमेंट कंपनी है। जेट सिंथेसिस (JetSynthesys) की शुरुआत साल 2014 में राजन नवानी ने की। इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021 के मध्य में सचिन तेंदुलकर ने इस कंपनी में करीब 2 मिलियन डॉलर लगाए। तेंदुलकर ने 100MB नाम के वेंचर के लिए जेट सिथेंसिस से जुड़े। इस प्रोजेक्ट के तहत सभी क्रिकेट लवर्स के लिए डिजिटल डेस्टिनेशन बनाने का प्लान है। इसमें सचिन सागा VR, सचिन सागा क्रिकेट चैम्पियनशिप जैसे क्रिकेट से जुड़े गेम्स होंगे।   

स्मार्टन में भी सचिन का इनवेस्टमेंट 
स्मार्टन (Smarton) एक इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) कंपनी है। इस कंपनी में भी सचिन तेंदुलकर ने इनवेस्टमेंट किया है। यह हैदराबाद बेस्ड कंपनी है और IoT पर बेस्ड स्मॉल डिवाइसेज डिवेलप करने पर फोकस करती है। स्मार्टन की शुरुआत साल 2014 में महेश लिंगारेड्डी, नरसी रेड्डी पोशम और रोहित राठी ने की। मास्टर ब्लास्टर ने कंपनी में इनवेस्टमेंट किया और साल 2016 में इसके ब्रांड एंबेसडर बने।

स्मैश एंटरटेनमेंट में सचिन की रही 18% से ज्यादा हिस्सेदारी
स्मैश एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत 2009 में श्रीपाल मोराखिया ने की। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, कंपनी के बड़े शेयरहोल्डर्स में से एक रहे। साल 2013 में कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 18 पर्सेंट से ज्यादा थी। कारोबार बढ़ने के साथ ही कंपनी को काफी फंड्स और इनवेस्टमेंट मिले। हालांकि, साल 2020 में बिजनेस में गिरावट की वजह से स्मैश एंटरटेनमेंट बंद हो गी। कंपनी ने एक बार फिर से रायपुर और विजयवाड़ा में अपने ऑपरेशंस शुरू किए। यह बात स्टार्टअपटॉकी की एक रिपोर्ट में कही गई है।  

Spinny में भी मास्टर ब्लास्टर का दांव
स्पिनी (Spinny) यूज्ड कार खरीदने और बेचने के बिजनेस से जुड़ी है। नीरज सिंह, मोहित गुप्ता और रामांशु ने साल 2015 में कंपनी की शुरुआत की थी। सचिन तेंदुलकर बतौर स्ट्रैटेजिक इनवेस्टर कंपनी से जुड़े और साल 2021 में इस ब्रांड के फेस बने। हालांकि, इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि सचिन तेंदुलकर ने कंपनी में कितना पैसा लगाया है। कंपनी ने साल 2022 में एक कैंपेन 'खुशियों की लॉन्ग ड्राइव' नाम से रिलीज किया, जिसमें पी वी सिंधु और सचिन तेंदुलकर थे। 

(स्टोरी सोर्सः इकनॉमिक टाइम्स वेब स्टोरी)
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।