आइसक्रीम मार्केट में उतरेगी रिलायंस, अमूल और मदर डेयरी से होगी टक्कर

कैम्पा कोला (Campa-Cola) खरीदकर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सॉफ्ट ड्रिंक्स मार्केट में एंट्री की है। अब रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स (RCPL) आइसक्रीम और डेयरी मार्केट में उतरने की तैयारी में है। इस सेगमेंट में रिलायंस कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स का मुकाबला अमूल और मदर डेयरी जैसी कंपनियों से होगा।
सबसे पहले गुजरात में आइसक्रीम प्रॉडक्ट्स ला सकती है कंपनी
मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) अपने इंडिपेंडेंस ब्रांड के तहत आइसक्रीम प्रॉडक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी आइसक्रीम प्रॉडक्ट्स की शुरुआत गुजरात से कर सकती है। साथ ही, रिलायंस कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स गुजरात में किसी मैन्युफैक्चरर के साथ कॉन्ट्रैक्ट भी कर सकती है। यह बात बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कही गई है।
अमूल के पूर्व एमडी को अपने यहां लाया है रिलायंस
रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज, अमूल (Amul) और मदर डेयरी जैसे डेयरी ब्रांड्स से सीधे मुकाबला करने की तैयारी में है। अपने मेगा एक्सपैंशन प्लान के तहत कंपनी वैल्यू एडेड स्पेस में कुछ प्रमुख अधिग्रहण भी कर सकती है। रिलायंस ने हाल-फिलहाल में टॉप लीडर्स के एप्वायंटमेंट्स किए हैं, इससे कंपनी को डेयरी में अपने एक्सपैंशन प्लान को आगे बढ़ाने में मदद मिल सकती है। कंपनी ने हाल में अमूल के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर रुपिंदर सिंह सोढ़ी का एप्वायंटमेंट रिलायंस वेंचर्स लिमिटेड में किया है।