Haryana News

5000 रुपये तक पहुंच सकते हैं रिलायंस के शेयर, 100% की आ सकती है तेजी

 | 
5000 रुपये तक पहुंच सकते हैं रिलायंस के शेयर, 100% की आ सकती है तेजी

दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयर 5000 रुपये तक पहुंच सकते हैं। यह बात इक्विनॉमिक्स रिसर्च एंड एडवायजरी के फाउंडर जी चोकालिंगम ने कही है। उन्होंने बताया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर अगले 4-5 साल में 100 पर्सेंट चढ़ सकते हैं। चोकालिंगम ने बिजनेस टुडे टीवी के साथ बातचीत में यह कहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 12 मई 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2476.20 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज को स्ट्रॉन्ग बाय रेटिंग
जी चोकालिंगम ने कहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज एक 'मिनी इकनॉमी' के रूप में उभर रही है। कंपनी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके अपने सभी बिजनेस वर्टिकल्स को इंटीग्रेट कर रही है। इसलिए मैं किसी दूसरी न्यू एज ई-कॉमर्स कंपनियों के मुकाबले रिलायंस इंडस्ट्रीज को स्ट्रॉन्ग बाय रिकमंड करूंगा। उन्होंने कहा कि मेरे प्रोजेक्शंस इकनॉमिक्स की समझ, इंडेक्स हेवीवेट के बिजनेस और उनके एक्सपीरियंस पर आधारित हैं। 
   
4-5 साल RIL के शेयर को होल्ड करने की सलाह
उन्होंने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने टेलिकॉम और रिटेल बिजनेस के रेवेन्यू और प्रॉफिट बेस को कई गुना बढ़ाया है। चोकालिंगम ने बताया, 'अब वह रिन्यूएबल, ग्रीन एनर्जी, FMCG, मीडिया और फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस में उतर रहे हैं। उनका ट्रैक रिकॉर्ड शानदार रहा है और उनमें बिजनेस को कई गुना बढ़ाने की क्षमता है। अगले 4-5 साल में रिलायंस इंडस्ट्रीज एक मिनी इकनॉमी होगी।' उन्होंने कहा कि 100 पर्सेंट रिटर्न की उम्मीद के साथ इनवेस्टर्स को 4-5 साल रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर होल्ड करना चाहिए। 

विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने भी पिछले दिनों रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों को बाय रेटिंग के साथ 3125 रुपये का टारगेट दिया है। वहीं, बुल सेनेरियो में 3450 रुपये का टारगेट दिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2816.35 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 2180 रुपये है।