Haryana News

1 शेयर पर ₹84 का फायदा, डिविडेंड बांटेगी कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

 | 
1 शेयर पर ₹84 का फायदा, डिविडेंड बांटेगी कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

शेयर बाजार में डिविडेंड स्टॉक (Dividend Stock) पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर है। स्टॉक मार्केट में कामा होल्डिंग (Kama Holdings LTD) इस हफ्ते एक्स-डिविडेंड के रूप में ट्रेड करेगी। कंपनी अपने योग्य निवेशकों को 1 शेयर पर 84 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। आइए जानते हैं शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है। साथ ही डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट की तारीख कब है।

 

कब है रिकॉर्ड डेट? (Kama Holdings LTD Dividend Record Date)
कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा है कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में एक शेयर पर 840 प्रतिशत का डिविडेंड देने का फैसला किया गया है। यानी योग्य निवेशकों को 84 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 21 मार्च 2023 तय की गई है। जिस किसी निवेशक का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में इस दिन रहेगा, उन्हें 1 शेयर पर 84 रुपये का फायदा होगा। बता दें, योग्य निवेशकों को डिविडेंड का भुगतान 11 अप्रैल 2023 को किया जाएगा। 

शुक्रवार को कंपनी के शेयर का भाव 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 12033.10 रुपये के लेवल पर आकर बंद हुआ था। बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव करीब 3 प्रतिशत तक लुढ़क गया है। वहीं, 6 महीने पहले इस स्टॉक पर दांव लगाने वाले निवेशकों को अबतक 6.29 प्रतिशत का नुकसान हो चुका है। बता दें, कामा होल्डिंग्स का 52 वीक हाई 14,600 रुपये प्रति शेयर है। और 52 वीक लो 9050 रुपये प्रति शेयर है।