Haryana News

1200 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा, अब 2125% डिविडेंड देने का ऐलान

 | 
1200 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा, अब 2125% डिविडेंड देने का ऐलान

एशियन पेंट्स को मार्च 2023 तिमाही में 1234 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। सालाना आधार पर पेंट कंपनी का मुनाफा 45 पर्सेंट बढ़ा है। पिछले साल की मार्च तिमाही में एशियन पेंट्स (Asian Paints) को 850 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। कंपनी के बोर्ड ने मार्च 2023 को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए 2125 पर्सेंट के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। यानी, कंपनी हर शेयर पर 21.25 रुपये का फाइनल डिविडेंड देगी। 

टोटल 2565% का डिविडेंड दे रही कंपनी
एशियन पेंट्स ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए हर शेयर पर टोटल 25.65 रुपये डिविडेंड डिक्लेयर किया है। पेंट कंपनी ने अक्टूबर 2022 में हर शेयर पर 4.40 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था। एशियन पेंट्स ने फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 9 जून 2023 फिक्स की है। कंपनी डिविडेंड का भुगतान शुक्रवार 30 जून 2023 को या उसके बाद करेगी। मार्च 2022 को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए कंपनी ने 1915 पर्सेंट (हर शेयर पर 19.15 रुपये) का डिविडेंड दिया था। 

8787 करोड़ रुपये का कंपनी का रेवेन्यू 
जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में एशियन पेंट्स का रेवेन्यू 11 पर्सेंट बढ़कर 8787 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 7893 करोड़ रुपये था। मार्च 2023 तिमाही में कंपनी का पीबीडीआईटी 29 पर्सेंट बढ़कर 1865 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले 1443 करोड़ रुपये रहा। मार्च 2023 को खत्म हुए पूरे वित्त वर्ष में कंपनी की टोटल सेल्स 34,368 करोड़ रुपये रही। वहीं, कंपनी का मुनाफा 35 पर्सेंट बढ़कर 4106 करोड़ रुपये रहा है।