पूनावाला के शेयर 13 रुपये से 350 रुपये के करीब पहुंचे, फेडरल बैंक को भी छोड़ दिया पीछे

नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) पूनावाला फिनकॉर्प के शेयरों ने पिछले 3 साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 3 साल में 13 रुपये से बढ़कर 350 रुपये के करीब पहुंच गए हैं। पूनावाला फिनकॉर्प के शेयरों ने पिछले 3 साल में करीब 2500 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 351.10 रुपये है। वहीं, पूनावाला फिनकॉर्प के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 209.15 रुपये है।
1 लाख रुपये के बना दिए 26 लाख रुपये
पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर 29 मई 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 13.35 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 25 मई 2023 को बीएसई में 347.50 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। पूनावाला फिनकॉर्प के शेयरों ने पिछले 3 साल में इनवेस्टर्स को 2500 पर्सेंट के करीब रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 3 साल पहले पूनावाला फिनकॉर्प के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 26.02 लाख रुपये होता।
मार्केट कैप में फेडरल बैंक को छोड़ा पीछे
पूनावाला फिनकॉर्प ने मार्केट कैप के मामले में फेडरल बैंक को पीछे छोड़ दिया है। पूनावाला फिनकॉर्प का मार्केट कैप बढ़कर 26690 करोड़ रुपये पहुंच गया है। वहीं, फेडरल बैंक (Federal Bank) का मार्केट कैप गुरुवार को 26061 करोड़ रुपये के लेवल पर है। पूनावाला फिनकॉर्प का रेवेन्यू मार्च 2023 तिमाही में 577.17 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, मार्च 2023 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 180.69 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 62.14 पर्सेंट है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।