फार्मा कंपनी के IPO को मिल रहा तगड़ा रिस्पॉन्स, दांव लगाना कितना सही, जानिए

मैनकाइंड फार्मा के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है। IPO को दूसरे दिन बुधवार को 87 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के आंकड़ों के मुताबिक IPO के तहत 2.80 करोड़ शेयरों की पेशकश पर 2,45,19,352 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की कैटेगरी को 1.86 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 1.02 गुना अभिदान मिला। वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के कैटेगरी को 25 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है।
Mankind फार्मा का IPO पूरी तरह से प्रमोटर्स और अन्य मौजूदा शेयरधारकों की 4,00,58,844 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है। IPO पूरी तरह से ओएफएस पर है इसलिए कंपनी को इश्यू से कोई नेट इनकम प्राप्त नहीं होगी। IPO से मिली रकम शेयर बेचने वाले शेयरधारकों के पास जाएगी।
Mankind ने IPO के लिए इश्यू प्राइस 1026-1080 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी को आईपीओ से 4,326 करोड़ रुपये जुटाने का अनुमान है। कंपनी के शेयर नौ मई, 2023 को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट: मास्टर ट्रस्ट की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पलक अरोड़ा चोपड़ा के मुताबिक Mankind फार्मा की फाइनेंशियल स्थिति मजबूत है। इसको देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि कंपनी आगे भी ग्रोथ करेगी। ऐसे में निवेशकों को लॉन्ग टर्म के लिए इस आईपीओ पर दांव लगाने की सलाह दी जाती है।