Haryana News

Penny Stock: 5 रुपये वाले शेयर ने निवेशकों की लगा दी लॉटरी, 5 दिन में 67 फीसदी का दिया रिटर्न, आज भी 20% चढ़ा

 | 
Penny Stock: 5 रुपये वाले शेयर ने निवेशकों की लगा दी लॉटरी, 5 दिन में 67 फीसदी का दिया रिटर्न, आज भी 20% चढ़ा

Multibagger Penny Stock: शेयर बाजार (Share Market) में जारी उतार-चढ़ाव के बीच में कुछ शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज हम आपको एक ऐसे ही स्टॉक के बारे में बता रहे है, जिसमें सिर्फ आज के कारोबार में ही 20 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है. वहीं, पिछले 5 दिनों में इस शेयर में 66 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. इस स्टॉक का नाम शारिका एंटरप्राइजेज (Sharika Enterprises Ltd) है. हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन इस स्टॉक में 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया है. 

आपको बता दें आज लगातार तीसरे दिन इस शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. पिछले 5 दिनों में यह शेयर 66 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया है. आज 20 फीसदी की तेजी के बाद में यह शेयर 9.36 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है. 

10 मई को 5 रुपये के लेवल पर था शेयर 
10 मई को इस कंपनी का शेयर 5.62 रुपये के लेवल पर था और 66 फीसदी की तेजी के बाद में ये शेयर 3.74 रुपये तक चढ़ गया है. इस तेजी के बाद ये स्टॉक 9.36 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है. वहीं, पिछले एक महीने में शेयर में 69.87 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. 

क्यों आई है शेयर में जोरदार तेजी?
इस शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 4.21 रुपये है. वहीं, 52 हफ्ते का रिकॉर्ड लेवल 14.80 रुपये है. अभी ये शेयर अपने रिकॉर्ड लेवल से नीचे ट्रेड कर रहा है. बता दें कंपनी से जुड़ी एक पॉजिटिव खबर मिलने की वजह से स्टॉक में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी को एलएस केवल की तरफ से एक बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसकी वजह से स्टॉक में जोरदार तेजी आई है. 

क्या है कंपनी का कारोबार?
इस शेयर ने पिछले 1 और 2 साल में निवेशकों को 25 फीसदी तक का निगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले 3 सालों में शेयर ने निवेशकों को 210 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. कंपवी का बिजली उत्पादन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़ा हुआ कारोबार है. इसके अलावा सोलर एनर्जी से जुड़े प्लांट के डिजाइन को लगाने में भी मदद करती है.