Haryana News

1000 रुपये के ऊपर जा सकते हैं Paytm के शेयर, 82% का आ सकता है उछाल

 | 
1000 रुपये के ऊपर जा सकते हैं Paytm के शेयर, 82% का आ सकता है उछाल

पेटीएम के शेयरों में पैसा लगाने वाले इनवेस्टर्स के लिए अच्छी खबर है। पेटीएम (Paytm) के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। विदेशी ब्रोकरेज हाउस सिटी (Citi) का कहना है कि पेटीएम के फरवरी के ऑपरेशन मैट्रिक्स बताते हैं कि इंटरनेट पेमेंट्स कंपनी अपनी ग्रोथ ट्राजैक्टरी को बनाए रखे हुए है। सिटी का कहना है कि पेटीएम के शेयरों में 82 पर्सेंट की तेजी देखने को मिल सकती है। पेटीएम के शेयर बुधवार को 582.75 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। 

बाय रेटिंग के साथ 1061 रुपये का टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज हाउस सिटी (Citi) ने पेटीएम के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। विदेशी ब्रोकरेज हाउस ने पेटीएम के शेयरों के लिए 1061 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। इस साल अब तक पेटीएम के शेयरों में करीब 10 पर्सेंट का  उछाल आया है। वहीं, पिछले एक महीने में पेटीएम के शेयर करीब 9 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। पेटीएम के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 844.70 रुपये है। वहीं, डिजिटल पेमेंट कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 438.35 रुपये है। 

कंपनी ने किया प्रॉफिटैबिलिटी पर फोकस
पेटीएम (Paytm) के शेयरों में पिछले साल तगड़ा सेलिंग प्रेशर देखने को मिला था। हालांकि, पिछले कुछ महीने में एनालिस्ट्स ने पेटीएम के शेयरों को लेकर पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है, क्योंकि कंपनी ने प्रॉफिटैबिलिटी पर फोकस किया है। पेटीएम ने बताया है कि दिसंबर तिमाही में वह इबिट्डा पॉजिटिव हो गई है। साथ ही, कंपनी का नुकसान भी घटा है। पेटीएम ने जनवरी और फरवरी में अपना मोमेंटम बनाए रखा है। पेटीएम को अपने पेमेंट्स और लोन डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस में लगातार ग्रोथ देखने को मिली है। चौथी तिमाही में अब तक (जनवरी और फरवरी) कंपनी के प्लेटफॉर्म के जरिए लोन डिस्ट्रीब्यूशंस सालाना आधार पर 286 पर्सेंट बढ़कर 8086 करोड़ रुपये रहा है।