₹1020 तक जाएगा Paytm का शेयर, एक्सपर्ट बोले- मुनाफा के लिए खरीदो

एक्सपर्ट की मानें तो यह शेयर ₹1000 के पार जाएगा। वैश्विक ब्रोकरेज कंपनी बोफा सिक्योरिटीज का कहना है कि शॉर्ट टर्म में पेटीएम शेयर की कीमत ₹1020 तक पहुंच सकती है। इसके साथ ही ब्रोकरेज ने अपनी 'खरीदें' रेटिंग दोहराई है। बता दें कि इससे पहले ब्रोकरेज ने ₹885 का टारगेट प्राइस तय किया था, जो बढ़ाकर अब ₹1020 कर दिया गया है। अभी की कीमत से शेयर में 15% से ज्यादा की तेजी की उम्मीद की जा रही है। बता दें कि वर्तमान में शेयर की कीमत 845 रुपये पर है। शुक्रवार को यह एक दिन पहले के मुकाबले 2.40% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।
क्यों है तेजी की उम्मीद: आईआईएफएल सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता ने कहा, "वन 97 कम्युनिकेशंस द्वारा बेहतर वित्तीय स्थिति के कारण पिछले छह से सात महीनों से पेटीएम शेयर की कीमत बढ़ रही है। Q3FY23 में, Paytm का शुद्ध घाटा कम होकर ₹392 करोड़ पर आ गया। वहीं, Q4FY23 में यह ₹167.50 करोड़ हो गया। Paytm ने सालाना आधार पर 50 प्रतिशत से अधिक के राजस्व में वृद्धि दर्ज की, जो निवेशकों के लिए स्टॉक खरीदने का एक कारण भी है।
चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगाड़िया ने शेयर के ₹900 तक जाने की उम्मीद की है। वहीं, आईआईएफएल सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता ने कहा कि एक बार स्टॉक में नई तेजी आने पर पेटीएम शेयर की कीमत ₹1,000 प्रति शेयर के स्तर तक जा सकती है।