Haryana News

77 रुपये से 2100 के पार पहुंचा मल्टीबैगर शेयर, 1 लाख के बन गए 27 लाख रुपये

 | 
77 रुपये से 2100 के पार पहुंचा मल्टीबैगर शेयर, 1 लाख के बन गए 27 लाख रुपये

शिलचर टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने पिछले 3 साल में इनवेस्टर्स को 2600 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है।  मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 3 साल में 77 रुपये से बढ़कर 2100 रुपये के पार पहुंच गए हैं। शिलचर टेक्नोलॉजीज (Shilchar Technologies) के शेयरों ने पिछले एक साल में 247 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2250 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 469.50 रुपये है। 

3 साल में 1 लाख रुपये के बना दिए 27 लाख रुपये
शिलचर टेक्नोलॉजीज (Shilchar Technologies) के शेयर 1 अप्रैल 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 77 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 5 मई 2023 को बीएसई में 2136.50 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। शिलचर टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने पिछले 3 साल में 2675 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 1 अप्रैल 2020 को शिलचर टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 27.79 लाख रुपये होता। 

1 साल में शेयरों में आई 247 पर्सेंट की तेजी
शिलचर टेक्नोलॉजीज के शेयरों में पिछले एक साल में 247 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 5 मई 2022 को बीएसई में 614.90 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 5 मई 2023 को बीएसई में 2136.50 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, इस साल अब तक शिलचर टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 118 पर्सेंट का उछाल आया है। साल की शुरुआत में 2 जनवरी को कंपनी के शेयर बीएसई में 979.30 रुपये के लेवल पर थे। शिलचर टेक्नोलॉजीज का मार्केट कैप करीब 814 करोड़ रुपये है। दिसंबर 2022 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 68.28 करोड़ रुपये था। वहीं, कंपनी को 11.89 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।