Haryana News

2 बोनस शेयर देने जा रही मल्टीबैगर कंपनी, एक साल में 238% चढ़े शेयर, पिछले साल आया था IPO

 | 
2 बोनस शेयर देने जा रही मल्टीबैगर कंपनी, एक साल में 238% चढ़े शेयर, पिछले साल आया था IPO

जेम्स एंड ज्वैलरी कारोबार से जुड़ी कंपनी वीरकृपा ज्वैलर्स का आईपीओ पिछले साल जून में आया था। शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद से कंपनी के शेयरों ने छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। वीरकृपा ज्वैलर्स ने अब अपने शेयरहोल्डर्स के लिए बड़े तोहफे का ऐलान किया है। कंपनी ने 2:3 के रेशियो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। यानी, कंपनी हर 3 शेयर पर 2 बोनस शेयर देगी। साथ ही, वीरकृपा ज्वैलर्स 1:10 के रेशियो में शेयर बांट (स्टॉक स्प्लिट) रही है। 

16 मई है बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट
वीरकृपा ज्वैलर्स ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 4 मई 2023 को हुई बोर्ड मीटिंग में 2:3 के रेशियो में बोनस शेयर देने और 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट करने को मंजूरी दे दी है। कंपनी के बोर्ड ने रिकॉर्ड डेट 16 मई 2023 फिक्स की है। वीरकृपा ज्वैलर्स (Veerkrupa Jewellers) के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 146 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 24.40 रुपये है।  

एक साल में शेयरों में आया 238% का उछाल
वीरकृपा ज्वैलर्स के शेयरों में पिछले एक साल में 238 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 18 जुलाई 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 25.65 रुपये के स्तर पर थे। वीरकृपा ज्वैलर्स के शेयर 4 मई 2023 को बीएसई में 86.70 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 32 पर्सेंट की तेजी आई है। आईपीओ में कंपनी के शेयर 27 रुपये के दाम पर अलॉट हुए थे। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग एक्सचेंज में 18 जुलाई 2022 को हुई थी।