Haryana News

Mukesh Ambani Birthday: रिलायंस में मां से भी कम हिस्सेदारी, दो साल से नहीं ली सैलरी, दान में हैं आगे

 | 
Mukesh Ambani Birthday: रिलायंस में मां से भी कम हिस्सेदारी, दो साल से नहीं ली सैलरी, दान में हैं आगे

Mukesh Ambani Birthday: मार्केट कैपिटल के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance industries) है और इसके चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं। मुकेश अंबानी का आज यानी 19 अप्रैल को जन्मदिन है। इस मौके पर हम आपको बताएंगे कि रिलायंस इंडस्ट्रीज में मुकेश अंबानी की व्यक्तिगत हिस्सेदारी कितनी है और वह कितनी सैलरी लेते हैं। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक कंपनी के प्रमोटर मुकेश अंबानी की दिसंबर तिमाही में व्यक्तिगत हिस्सेदारी 0.12% या 80,52,020 शेयर की है। इसी तरह, पत्नी नीता अंबानी, बेटी इशा अंबानी, बेटे- आकाश और अनंत अंबानी के पास भी क्रमश: 0.12% की हिस्सेदारी है। हालांकि, मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी के पास कंपनी की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा 0.24% यानी 1,57,41,322 शेयर की है।'

कितनी लेते हैं सैलरी
मुकेश अंबानी की सैलरी की बात करें तो सालाना 15 करोड़ रुपये है। करीब 11 साल तक अंबानी की सैलरी इसी स्तर पर रही है। हालांकि, कोविड-19 के दौरान लगातार दो साल तक मुकेश अंबानी ने सैलरी नहीं ली है।

दान देने में आगे
मुकेश अंबानी दान देने के मामले में भी आगे हैं। हुरुन की दानदाताओं की सूची के मुताबिक मुकेश अंबानी भारत के तीसरे सबसे बड़े दानवीर हैं। बीते साल अंबानी ने 411 करोड़ रुपये दान दिए हैं।

मुकेश अंबानी की दौलत
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी दुनिया के 12वें सबसे अमीर अरबपति हैं। अंबानी की दौलत 80.9 बिलियन डॉलर है। मुकेश अंबानी 104 बिलियन डॉलर की रिलायंस इंडस्ट्रीज चलाते हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज का कारोबार पेट्रोकेमिकल्स, तेल-गैस, दूरसंचार और खुदरा क्षेत्र में है। 

कहां से की पढ़ाई
मुकेश अंबानी का जन्म यमन में हुआ, जहां उनके पिता यानी धीरूभाई अंबानी नौकरी करते थे। मुकेश अंबानी ने बॉम्बे यूनिवर्सिटी से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री ली। इसके बाद स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री हासिल की।