Haryana News

मुकेश अंबानी और मुरलीधरन एक साथ मिलकर करेंगे काम! रिलायंस ने बनाया तगड़ा प्लान

 | 
मुकेश अंबानी और मुरलीधरन एक साथ मिलकर करेंगे काम! रिलायंस ने बनाया तगड़ा प्लान

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाली कंपनी रिलांयस इंडस्ट्रीज अपने पोर्टफोलियों में तेजी के साथ विस्तार कर रहा है। ग्रुप की निगाह इस समय देश के सॉफ्ट ड्रिंक के बिजनेस पर टिकी हुई है। जहां रिलायंस की टक्कर कोका-कोला और पेप्सिको जैसी स्थापित कंपनियों से है। इसी को ध्यान में देते हुए रिलांयस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने हाल ही में कई कंपनियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट या अधिग्रहण किया है। रिपोर्ट के मुताबिक RCPL ने मुथैया मुरलीधरन की कंपनी सीलोन बेवरेज इंटरनेशनल (Ceylon Beverage International) के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है। श्रीलंका की यह कंपनी रिलायंस के सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड कैम्पा कोला के कैन की को-पैकेजिंग का काम सम्भालेगी। 

सीलोन इंडिया में पैकेजिंग यूनिट लगा सकता है 
नाम ना लिखने की शर्त पर मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि इसी एग्रीमेंट में श्रीलंकाई कंपनी को रिलायंस कंज्यूमर के एनर्जी ड्रिंक्स और जूस का डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स भी दिया जा सकता है। रिलांयस की निगाह इस समय देश के 67,000 करोड़ रुपये के बेवरेज मार्केट पर टिकी हुई है। बता दें, सीलोन बेवरेज इंटरनेशनल भारत में अपनी पैकेजिंग यूनिट्स भी लगा सकती है। जिससे कैम्पा कोला को कैन इम्पोर्ट करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। मौजूदा समय में कैम्पा कोला के कैन से श्रीलंका से इम्पोर्ट किए जा रहे हैं। 

रिलांयस कंज्यूमर ने कैम्पा कोला को गति देने के लिए कई इंडियन मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है। इन कंपनियों में तमिलनाडु की एशियन बेवरेज और काली एरेटेड वाटर वर्क्स है। अब इस नई पार्टनरशिप ने बेवरेज मार्केट में हलचल पैदा कर दी है। इस पार्टनरशिप के तहत मुरलीधरन के ब्रांड सीलोन बेवरेज के एनर्जी ब्रांड और जूस ब्रांड को रिलायंस रिटेल से बेचा जाएगा। हालांकि इस पूरे मसले पर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। बता दें, दिग्गज क्रिकेटर मुरलीधरन की कंपनी सीलोन बेवरेज की स्थापना 2020 में हुई थी। मौजूदा समय में यह कंपनी 300 मिलियन कैन सालाना बना सकती है।