Haryana News

बैंक का बकाया चुकाने को तैयार मीडिया कंपनी, शेयर खरीदने की होड़, 9% चढ़ा भाव

 | 
बैंक का बकाया चुकाने को तैयार मीडिया कंपनी, शेयर खरीदने की होड़, 9% चढ़ा भाव

मीडिया कंपनी जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के शेयर में गुरुवार को तूफानी तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान शेयर करीब 9 प्रतिशत चढ़कर 206.05 रुपये तक पहुंच गया। इस तेजी की वजह कंपनी का एक अहम बयान है। 

क्या कहा कंपनी ने: जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने कहा कि वह इंडसइंड बैंक लिमिटेड का बकाया चुका देगी। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक मीडिया फर्म अपने खिलाफ शुरू की गई दिवाला कार्यवाही को रोकना चाहती है। इसके साथ ही सोनी ग्रुप यूनिट के साथ विलय को पूरा करने की योजना पर काम कर रही है। इस विलय के बाद मीडिया कंपनी 10 बिलियन डॉलर की हो जाएगी।

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इंडसइंड बैंक को लगभग 83.7 करोड़ रुपये के बकाये का निपटान जल्द करेगी। इंडसइंड बैंक री-पेमेंट हो जाने के बाद जी के खिलाफ अपनी दिवाला कार्यवाही वापस लेने पर सहमत हो गया है। बता दें कि नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) ने पहले जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के खिलाफ दिवाला कार्यवाही पर रोक लगा दी थी।


यह मामला एस्सेल ग्रुप की मल्टीसिस्टम ऑपरेटर शाखा सिटी नेटवर्क्स द्वारा इंडसइंड बैंक द्वारा दावा किए गए ₹89 करोड़ के डिफॉल्ट से संबंधित है, जिसके लिए जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज एक गारंटर था। NCLAT का आदेश जी एंटरटेनमेंट के लिए एक बड़ी राहत है।