Haryana News

102 रुपये का डिविडेंड दे रही मैगी बनाने वाली कंपनी, एक दिन में 900 रुपये से ज्यादा चढ़ गए शेयर

 | 
102 रुपये का डिविडेंड दे रही मैगी बनाने वाली कंपनी, एक दिन में 900 रुपये से ज्यादा चढ़ गए शेयर

मैगी नूडल्स बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त तेजी आई है। नेस्ले इंडिया (Nestle) के शेयर सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में करीब 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 20,400 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों में गुरुवार के बंद स्तर के मुकाबले 926.05 रुपये का उछाल आया है। नेस्ले इंडिया के शेयर गुरुवार 13 अप्रैल को 19473.95 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी ने हर शेयर पर टोटल 102 रुपये डिविडेंड देने का ऐलान किया है।   

75 रुपये का फाइनल और 27 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दे रही कंपनी
नेस्ले इंडिया (Nestle India) ने 31 दिसंबर 2022 को खत्म हुए साल के लिए हर शेयर पर 750 पर्सेंट का फाइनल डिविडेंड डिक्लेयर किया है। यानी, नेस्ले हर शेयर पर 75 रुपये का फाइनल डिविडेंड दे रही है। साथ ही, कंपनी ने साल 2023 के लिए हर शेयर पर 270 पर्सेंट अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी हर शेयर पर 27 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देगी। कंपनी टोटल 102 रुपये का डिविडेंड दे रही है। फाइनल डिविडेंड और अंतरिम डिविडेंड दोनों के लिए रिकॉर्ड डेट 21 अप्रैल 2023 है। कंपनी 8 मई 2023 को या इसके बाद अंतरिम डिविडेंड और फाइनल डिविडेंड का पेमेंट करेगी।  

शुरुआत से लेकर अब तक नेस्ले के शेयर 9055% चढ़े
नेस्ले इंडिया के शेयर शुरुआत से लेकर अब तक 9055 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 14 जुलाई 1995 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 222 रुपये के स्तर पर थे। नेस्ले इंडिया के शेयर 17 अप्रैल 2023 को बीएसई में 20,400 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 21053 रुपये है। वहीं, नेस्ले इंडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 16000 रुपये है। नेस्ले इंडिया के शेयरों ने पिछले 5 साल में 121 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।