Haryana News

10 हजार रुपये के बना दिए 56 लाख, 1 रुपये से 560 के पार पहुंचा यह शेयर

 | 
10 हजार रुपये के बना दिए 56 लाख, 1 रुपये से 560 के पार पहुंचा यह शेयर

स्मॉलकैप कंपनी हिंदुस्तान फूड्स के शेयरों ने पिछले 11 साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में निवेशकों को 55900 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। हिंदुस्तान फूड्स (Hindustan Foods) के शेयर 1 रुपये से बढ़कर 560 रुपये के पार पहुंच गए हैं। हिंदुस्तान फूड्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 749.15 रुपये है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 328.73 रुपये है। 

10 हजार रुपये के बना दिए 56 लाख रुपये से ज्यादा
हिंदुस्तान फूड्स के शेयर 24 अगस्त 2012 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 6 अप्रैल 2023 को बीएसई में 565.35 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 24 अगस्त 2012 को हिंदुस्तान फूड्स के शेयरों में 10 हजार रुपये लगाए होते और अब तक कंपनी के शेयर न बेचे होते तो मौजूदा समय में उनकी वैल्यू 56.53 लाख रुपये होती। हिंदुस्तान फूड्स के शेयरों ने पिछले 10 साल में इनवेस्टर्स को करीब 35000 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। 

6 साल में कंपनी के शेयरों ने दिया 1600% से ज्यादा रिटर्न
हिंदुस्तान फूड्स के शेयरों ने पिछले 6 साल में इनवेस्टर्स को 1627 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 7 अप्रैल 2017 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 32.42 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर  6 अप्रैल 2023 को बीएसई में 565.35 रुपये पर बंद हुए हैं। हिंदुस्तान फूड्स के शेयरों में 6 साल पहले अगर किसी व्यक्ति ने 1 लाख रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में यह पैसा 17.43 लाख रुपये होता। 


6 करोड़ से बढ़कर 2000 करोड़ रुपये के पार पहुंची सेल्स
हिंदुस्तान फूड्स, डायवर्सिफाइड FMCG कंपनी है। कंपनी फूड एंड बेवरेजेज, होम केयर, फ्रैबिक केयर, ब्यूटी एंड पर्सनल केयर, हेल्थकेयर एंड वेलनेस, लेदर एंड स्पोर्ट्स फुटवियर और पेस्ट कंट्रोल कैटेगरी में है। कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 64.85 पर्सेंट है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग करीब 35.15 पर्सेंट है। पिछले 10 साल में हिंदुस्तान फूड्स की सेल्स तेजी से बढ़ी है। FY12 में कंपनी की सेल्स 6 करोड़ रुपये थी, जो कि FY22 में बढ़कर 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है।