Haryana News

₹200 के करीब हो सकती है इस IPO की लिस्टिंग, कल से पैसा लगाने का मौका

 | 
₹200 के करीब हो सकती है इस IPO की लिस्टिंग, कल से पैसा लगाने का मौका

आईपीओ (IPO) पर दांव लगाने का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। ग्लोबल सर्फेस लिमिटेड (Global Surface Limited) का आईपीओ कल यानी 13 मार्च 2023 को ओपन हो रहा है। और यह 15 मार्च 2023 को क्लोज होगा। निवेशकों के पास इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने के लिए तीन दिन का मौका रहेगा। बता दें, ग्रे मार्केट में भी कंपनी का प्रदर्शन अच्छा दिख रहा है। 

आज का जीएमपी क्या है? 
ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स के अनुसार कंपनी आज 45 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रही है। अगर यही स्थिति लिस्टिंग तक बरकरार रही तो कंपनी शेयर बाजार में 185 रुपये के आस-पास डेब्यू कर सकती है। बता दें, कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 133 रुपये से 140 रुपये तय किया है। 


कंपनी के बहिखाते क्या कर रहे हैं इशारे? 
31 मार्च 2022 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में कंपनी का कुल रेवन्यू 198 करोड़ रुपये का था। जिसमें टैक्स के भुगतान के बाद कंपनी का नेट प्रॉफिट 35 करोड़ रुपये रहा। वहीं, इस वित्त वर्ष के पहली छमाही में कंपनी का रेवन्यू 99 करोड़ रुपये रहा है। जिसमें पैट 13.60 करोड़ रुपये रहा है। बता दें, कंपनी इस आईपीओ के जरिए 155 करोड़ रुपये का रेवन्यू करना चाह रही है।