Haryana News

चर्चित हॉस्पिटल चलाने वाली कंपनी का आएगा IPO! सेबी के पास पेपर्स जमा

 | 
चर्चित हॉस्पिटल चलाने वाली कंपनी का आएगा IPO! सेबी के पास पेपर्स जमा

IPO News: देश के अलग-अलग हिस्सों में प्राइवेट हॉस्पिटल संचालित करने वाली कंपनी Jupiter Hospital का आईपीओ जल्द आ सकता है। कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास आईपीओ के लिए DRHP फाइल किाया है। DRHP के अनुसार Jupiter Hospital के आईपीओ में फ्रेश इश्यू 615 करोड़ रुपये का रहेगा। और ऑफर फॉर सेल के तहत 44,50,000 शेयर जारी किए जाएंगे। 

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार Jupiter Hospital के आईपीओ का साइज 900 से 1100 करोड़ रुपये को हो सकता है। कंपनी के प्रमोटर्स में शामिल डॉ अजय ठक्कर, डॉक्टर अंकित ठक्कर और वेस्टर्न मेडिकल सॉल्यूशन एलएलपी आईपीओ के लिए अपनी हिस्सेदारी नहीं घटाएंगे। 

Jupiter Hospital का हेडक्वार्टर मुंबई में स्थिति है। कंपनी महाराष्ट्र के डोम्बीवली में एक हॉस्पिटल बनाने के प्रोसेस में है। साथ ही कंपनी अप्रैल 2023 तक 463 करोड़ रुपये के कर्ज का भुगतान करना चाह रही है। कंपनी के मौजूदा समय में 3 हॉस्पिटल हैं। जिनकी क्षमता 1194 बेड्स की है। बता दें, मार्च 2022 तक Jupiter Hospital का रेवन्यू 733 करोड़ रुपये का था। वहीं, 2022 के शुरुआती 9 महीनों के दौरान कंपनी का रेवन्यू 650 करोड़ रुपये का था।