Haryana News

आ रहा Ola इलेक्ट्रिक का IPO, कब तक होगी लिस्टिंग, जानें सबकुछ

 | 
आ रहा Ola इलेक्ट्रिक का IPO, कब तक होगी लिस्टिंग, जानें सबकुछ

इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ से कमाई करने वाले निवेशक अकसर नई कंपनी की तलाश में रहते हैं। ऐसे निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। इस साल के अंत तक ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ आ सकता है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक कंपनी इस साल के अंत तक शेयर बाजार में लिस्टिंग की योजना बना रही है।

शेयर बाजार की सुस्ती के बीच यह साल का सबसे बड़ा आईपीओ साबित हो सकता है। ओला इलेक्ट्रिक ने शेयर बिक्री का प्रबंधन करने के लिए निवेश बैंकों गोल्डमैन सैक्स और कोटक महिंद्रा को नियुक्त किया है। इसके अलावा भी निवेश बैंकों को जोड़े जाने की संभावना है। 

कितना है वैल्युएशन: पिछले साल तक सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प और टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट जैसे निवेशकों द्वारा समर्थित ओला इलेक्ट्रिक का वैल्युएशन 5 बिलियन डॉलर है। हालांकि, इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी ने यह नहीं जानकारी दी कि वह आईपीओ में कितना रकम जुटाने की योजना बना रही है। यह अनुमान है कि कंपनी 5 बिलियन डॉलर से अधिक का वैल्युएशन करेगी।

बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की झलक ऑनलाइन दिखाई थी। यह कंपनी का अब तक का सबसे किफायती ई-स्कूटर है। यह तीन अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया गया है। इसका बेस मॉडल 84,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आता है। मिड और टॉप वेरिएंट की कीमत क्रमशः 99,999 रुपये और 1,09,000 रुपये है।