Haryana News

अगले सप्ताह खुल रहा कंडोम बनाने वाली कंपनी का IPO, प्राइस बैंड ₹1080 तय, ₹100 प्रीमियम पर पहुंचा GMP

 | 
अगले सप्ताह खुल रहा कंडोम बनाने वाली कंपनी का IPO, प्राइस बैंड ₹1080 तय, ₹100 प्रीमियम पर पहुंचा GMP

Mankind Pharma IPO: अगर आप इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका आ रहा है। अगले सप्ताह दिग्गज दवा कंपनी मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ लॉन्च हो रहा है। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है। मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ प्राइस बैंड 1,026-1,080 रुपये तय किया गया है। यह इश्यू 25 अप्रैल को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रहा है। निवेशक इसमें 27 अप्रैल तक दांव लगा सकेंगे। बाजार जानकारों के मुताबिक, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 100 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। यानी दांव लगाने वालों को मुनाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है। 

ये है IPO की पूरी डिटेल
आईपीओ पूरी तरह से प्रमोटर्स और मौजूदा निवेशकों द्वारा बिक्री के लिए एक पेशकश (OFS) है। कंपनी द्वारा दायर रेड-हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के अनुसार ब्लॉक पर कुल इक्विटी शेयर 40,058,844 होंगे। इक्विटी शेयरों का फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर है। प्रमोटर रमेश जुनेजा, राजीव जुनेजा और शीतल अरोड़ा क्रमश: 3,705,443, 3,505,149 और 2,804,119 इक्विटी शेयर बेचेंगे। प्रमोटर्स के अलावा, केयर्नहिल सीआईपीईएफ लिमिटेड (17,405,559 इक्विटी शेयर), केयर्नहिल सीजीपीई लिमिटेड (2,623,863 इक्विटी शेयर तक), बेज लिमिटेड (9,964,711 इक्विटी शेयर तक) और लिंक इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (50,000 इक्विटी शेयर तक) सहित निवेशक विनिवेश करेंगे। 

किसके लिए कितना शेयर रिजर्व
योग्य संस्थागत निवेशकों (QIB) के लिए कोटा कुल उपलब्ध शेयरों का 50% तय किया गया है, जबकि रिटेल निवेशकों (RIIs) के लिए कोटा 35% है। गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए, सदस्यता कोटा 15% है। रिटेल निवेशक कम से कम 1 लॉट के लिए दांव लगा सकेंगे। एक 1 लॉट में कंपनी के 13 शेयर होंगे। यानी कम से कम एक निवेशक को 14,040 रुपये लगाने होंगे। 

इस दिन शेयरों की होगी लिस्टिंग
- आवंटन तारीख: 3 मई 2023
- रिफंड की शुरुआत: 4 मई, 2023
- डीमैट में शेयरों का क्रेडिट: 8 मई, 2023
- आईपीओ लिस्टिंग की तारीख: 9 मई, 2023


बता दें कि कंपनी ने इस इश्यू के लिए कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, एक्सिस कैपिटल, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, जेफरीज और जेपी मॉर्गन को बीआरएलएम जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज को रजिस्ट्रार नियुक्त किया है।

company​​​​​​​ के बारे में
मैनकाइंट फार्मा 1991 की कंपनी है। यह दवा के अलावा मैनफोर्स कंडोम और प्रेगनेंसी टेस्ट किट प्रेगा न्यूज बनाती है। साल 2022 में घरेलू सेल्स के मामले में ये देश की चौथी सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है। कंपनी का 98 पर्सेंट रेवेन्यू भारतीय मार्केट से है। भारत के अलावा कंपनी का मार्केट अन्य देशों में भी काफी बड़ा है। इसका अमेरिका, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल में भी कारोबार है।