Haryana News

IPO News: 5 कंपनियों के आईपीओ पर दांव लगाने का मौका, जानें प्राइस बैंड, GMP

 | 
IPO News: 5 कंपनियों के आईपीओ पर दांव लगाने का मौका, जानें प्राइस बैंड, GMP

IPO: शेयर बाजार में इस हफ्ते 5 कंपनियों के ओपन होने जा रहे हैं। यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज लिमिटेड (Yatharth Hospital and Trauma Care Services Limited) और Yasons Chemex Care Limited IPO के अलावा 3 अन्य कंपनियों का आईपीओ ओपन होगा। आइए डीटेल्स में जानते हैं इनके विषय में - 


1- यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज लिमिटेड (Yatharth Hospital and Trauma Care Services Limited)
सब्सक्रिप्शन के लिए यह आईपीओ 26 जुलाई को ओपन होगा। निवेशकों के पास इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने के लिए 28 जुलाई 2023 तक का मौका रहेगा। यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज लिमिटेड (Yatharth Hospital and Trauma Care Services Limited) के आईपीओ का प्राइस बैंड 285 रुपये से 300 रुपये तय किया गया है। बता दें, कंपनी ने 50 शेयरों का लॉट बनाया है। 

2- Yasons Chemex Care Limited IPO
निवेशक इस आईपीओ को 24 जुलाई से 26 जुलाई के दौरान खरीद सकते हैं। कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 40 रुपये तय किया है। Yasons Chemex Care Limited IPO का लॉट साइज 3000 शेयरों का है। यानी एक निवेशक को कम से कम 1,20,000 रुपये का निवेश करना होगा। 

3- खजांची ज्वेलर्स लिमिटेड आईपीओ (Khazanchi Jewellers Limited IPO 
यह एसएमई आईपीओ 24 जुलाई को निवेशकों के लिए ओपन होने जा रहा है। वहीं, निवेशक 28 जुलाई 2023 तक इस आईपीओ को सब्सक्राइब कर पाएंगे। कंपनी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों के लिए प्राइस बैंड 140 रुपये तय किया है। खजांची ज्वेलर्स लिमिटेड आईपीओ (Khazanchi Jewellers Limited IPO) लॉट साइज 1000 शेयरों का है। 


4- श्री टेकटेक्स लिमिटेड आईपीओ (Shri Techtex Limited IPO) 
जिन निवेशकों को इस कंपनी के आईपीओ पर दांव लगाने की योजना हो उनके पास 26 जुलाई से 28 जुलाई तक का मौका रहेगा। Shri Techtex Limited IPO का प्राइस बैंड 54 से 61 रुपये तय किया गया है। वहीं, लॉट साइज 2000 शेयरों का है। बता दें, कंपनी एनएसई एसएमई में 7 अगस्त को लिस्ट होगी। 


5- Innovatus Entertainment Networks IPO
यह आईपीओ 25 जुलाई 2023 को ओपन होगा। निवेशकों के पास इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने के लिए 27 जुलाई तक का मौका रहेगा। Innovatus Entertainment Networks IPO का लॉट साइज 3000 शेयरों का है। बता दें, कंपनी ने 50 रुपये प्राइस बैंड तय किया है।