Haryana News

खुलते ही इस IPO पर टूट पड़े निवेशक, 2 दिन में 50% सब्सक्राइब, आज कर सकते हैं इन्वेस्टमेंट

 | 
खुलते ही इस IPO पर टूट पड़े निवेशक, 2 दिन में 50% सब्सक्राइब, आज कर सकते हैं इन्वेस्टमेंट

IPO News: आईपीओ में दांव लगाने वाले निवेशकों के पास एक अच्छा मौका अभी आज है। सॉफ्टवेयर एंड प्रोडक्ट डेवलपेंट फर्म सैनकोड टेक्नोलॉजी (Sancode Technologies IPO) का आईपीओ इस समय ओपन है। इस एसएमई कंपनी का आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 6 अप्रैल तक ओपन रहेगा। बता दें, सैनकोड टैक्नोलॉजी के आईपीओ का प्राइस बैंड 47 रुपये प्रति शेयर है। 

शानदार मिला रिस्पॉस  (Sancode Technologies IPO Subscription Details)
सैनकोड टेक्नोलॉजी का आईपीओ पहले दिन सिर्फ 9 प्रतिशत ही सब्सक्राइब किया गया था। लेकिन आईपीओ ओपनिंग के दूसरे दिन निवेशकों जमकर सब्सक्राइब किया। 3 अप्रैल के डाटा के अनुसार अन्य कैटेगरी में 54 प्रतिशत और रिटेल कैटेगरी में 42 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। बता दें, आईपीओ के लिए कंपनी ने 10.95 लाख शेयरों को सब्सक्राइब करने का मौका निवेशकों को दिया है। 

कंपनी के आईपीओ से जुड़ा डीटेल्स 
1-
कब ओपन हुआ था - 31 मार्च 2023 
2- कब क्लोज होगा - 6 अप्रैल 2023 
3- प्राइस बैंड - 47 रुपये 
4- लिस्टिंग कहां होगी - बीएसई एसएमई 
5- लिस्टिंग डेट क्या है - 18 अप्रैल 2023 
6- लॉट साइज - 3000 शेयर 
7- फेस वैल्यू - 10 रुपये