Haryana News

Infosys के प्रेसिडेंट का इस्तीफा, 22 साल बाद छोड़ा कंपनी का साथ, टेक महिंद्रा करेंगे ज्वाइन'

 | 
Infosys के प्रेसिडेंट का इस्तीफा, 22 साल बाद छोड़ा कंपनी का साथ, टेक महिंद्रा करेंगे ज्वाइन'
दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के प्रेसिडेंट मोहित जोशी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मोहित जोशी इंफोसिस में फाइनेंशियल सर्विसेज और हेल्थकेयर/लाइफ साइंसेज बिजनेस को देख रहे थे। इस इस्तीफे के बाद मोहित जोशी अब टेक महिंद्रा के साथ जुड़ गए हैं। मोहित जोशी को 5 वर्षों की अवधि के लिए कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रमुख प्रबंधकीय कर्मियों के रूप में नियुक्त किया गया है। 20 दिसंबर, 2023 से 19 दिसंबर, 2028 तक का कार्यकाल होगा। वह सीपी गुरनानी से पदभार ग्रहण करेंगे। 


दूसरा बड़ा इस्तीफा: बीते कुछ महीनों में इंफोसिस के मैनेजमेंट में यह दूसरा बड़ा इस्तीफा है। हाल ही में रवि कुमार एस ने इंफोसिस छोड़कर कॉग्निजेंट में सीईओ के रूप में ज्वाइन किया है। रवि कुमार एस ने इंफोसिस में 20 सालों तक कंपनी के प्रेसिडेंट और सीओओ के रूप में अपनी सेवाएं दी थी।

9 जून आखिरी दिन: इंफोसिस ने स्टॉक एक्सचेंजों के साथ एक नियामक फाइलिंग में बताया कि जोशी 9 जून, 2023 तक कंपनी से जुड़े रहेंगे। इसके मुताबिक मोहित जोशी का इस्तीफा 11 मार्च, 2023 से प्रभावी है और वह अब छुट्टी पर रहेंगे। कंपनी के साथ उनका आखिरी कार्य दिवस 9 जून, 2023 है। बता दें कि मोहित जोशी साल 2000 में इंफोसिस में शामिल हुए और अलग-अलग स्तरों पर काम किया। वह एजवर्व सिस्टम्स के प्रेसिडेंट भी थे, जहां वे सॉफ्टवेयर वर्टिकल का काम देखते थे।


दबाव में है शेयर: बीते शुक्रवार को इंफोसिस का शेयर दबाव में था। कारोबार के अंत में शेयर का भाव 1471.35 रुपये था। यह एक दिन पहले के मुकाबले 0.63% की गिरावट को दिखाता है। इसका मार्केट कैप 6,19,155.97 करोड़ रुपये है। टीसीएस के बाद इंफोसिस आईटी सेक्टर की दूसरी बड़ी कंपनी है जिसका मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा है।