Haryana News

10000% से ज्यादा का दिया रिटर्न, इस छोटी कंपनी ने 1 लाख के बनाए 1 करोड़ रुपये

 | 
10000% से ज्यादा का दिया रिटर्न, इस छोटी कंपनी ने 1 लाख के बनाए 1 करोड़ रुपये

स्मॉलकैप कंपनी पोषक लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त तेजी आई है। पोषक लिमिटेड (Paushak) के शेयर सोमवार को 11 पर्सेंट से ज्यादा चढ़कर 6932.75 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों में एक दिन में ही 715.65 रुपये का उछाल आया है। दिन के कारोबार के दौरान सोमवार को पोषक लिमिटेड के शेयरों ने 7150 रुपये के लेवल को छुआ। पोषक लिमिटेड (Paushak Limited) के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 12400 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 6180.05 रुपये है। कंपनी स्पेशियलिटी केमिकल बिजनेस से जुड़ी है।

पोषक के शेयरों ने 1 लाख रुपये के बनाए 1 करोड़ रुपये 
पोषक लिमिटेड के शेयर 5 अप्रैल 2013 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 63.65 रुपये के स्तर पर थे। स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी के शेयर 3 अप्रैल 2023 को बीएसई में 6932.75 रुपये पर बंद हुए हैं। पोषक लिमिटेड के शेयरों ने इस पीरियड में 10791 पर्सेंट रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 10 साल पहले पोषक लिमिटेड के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपना निवेश बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 1.08 करोड़ रुपये होता।

कंपनी के शेयरों ने 5 साल में दिया है 385% रिटर्न
पोषक लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 5 साल में इनवेस्टर्स को 385 पर्सेंट रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 6 अप्रैल 2018 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1430.35 रुपये के स्तर पर थे। वहीं, पोषक लिमिटेड के शेयर 3 अप्रैल 2023 को बीएसई में 6932.75 रुपये पर बंद हुए। अगर किसी व्यक्ति ने 5 साल पहले पोषक लिमिटेड के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में यह पैसा 4.85 लाख रुपये होता। दिसंबर 2022 तिमाही में पोषक लिमिटेड का रेवेन्यू 55.76 करोड़ रुपये था और कंपनी को 15.03 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।