Haryana News

पतंजलि फूड्स का आ रहा FPO, कार्रवाई के बीच योगगुरु रामदेव का बड़ा ऐलान

 | 
पतंजलि फूड्स का आ रहा FPO, कार्रवाई के बीच योगगुरु रामदेव का बड़ा ऐलान

योगगुरु रामदेव की कंपनी पंतजलि फूड्स एक बार फिर फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) को अप्रैल महीने में लॉन्च करने वाली है। इस FPO के जरिए कंपनी अपनी पब्लिक शेयरहोल्डिंग बढ़ाकर 25 प्रतिशत करेगी। आपको बता दें कि बीते साल मार्च में भी कंपनी ने एफपीओ लॉन्च किया था। इसके आने के बाद कंपनी की मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग बढ़कर 19.18 प्रतिशत हो गई थी। हालांकि, यह नियम के मुताबिक 25 प्रतिशत से 5.82 प्रतिशत कम है।

रामदेव ने क्या कहा: एफपीओ के बारे में योगगुरु रामदेव ने कहा-हम करीब छह प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर एफपीओ ला रहे हैं। इसको लेकर कोई सवाल नहीं है। देरी का कारण बाजार स्थिति का अनुकूल नहीं होना है। समयसीमा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम एफपीओ के लिये प्रक्रिया अप्रैल में शुरू करेंगे। कंपनी ने कहा कि कई विदेशी और घरेलू निवेशक पतंजलि फूड्स में निवेश को तैयार हैं।

क्या है मामला: दरअसल, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई ने मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग के नॉर्म्स पूरा नहीं करने की वजह से पतंजलि समूह की कंपनी पंतजलि फूड्स के प्रवर्तकों के शेयर जब्त किए हैं। इस पर रामदेव ने निवेशकों को और सार्वजनिक शेयरधारकों को आश्वस्त किया और कहा कि कंपनी के कामकाज और वित्तीय प्रदर्शन पर असर नहीं पड़ेगा। 

रामदेव ने कहा कि सेबी के दिशानिर्देशों के अनुसार प्रवर्तकों के शेयरों पर पहले से ही सूचीबद्ध होने की तारीख से एक वर्ष यानी आठ अप्रैल, 2023 तक लेन-देन पर रोक है। ऐसे में शेयर बाजारों के इस कदम का पतंजलि फूड्स के कामकाज पर प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा। कंपनी देश की प्रमुख खाद्य तेल कंपनी है।  आचार्य बालकृष्ण पंतजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक और पंतजलि योगपीठ हरिद्वार के सह-संस्थापक हैं।