Haryana News

₹2 वाले शेयर में हर दिन लग रहा अपर सर्किट, ₹714 पर आ गया भाव, 3 साल में एक लाख को बना दिए ₹3 करोड़

 | 
₹2 वाले शेयर में हर दिन लग रहा अपर सर्किट, ₹714 पर आ गया भाव, 3 साल में एक लाख को बना दिए ₹3 करोड़

Multibagger Stock Return: शेयर बाजार में कई ऐसे स्टॉक हैं जिन्होंने कुछ ही साल में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है। ऐसा एक स्टॉक SG फिनसर्व का भी है। इस स्टॉक ने सिर्फ तीन साल में एक लाख के निवेश को 3 करोड़ रुपये बना दिए हैं। यह कंपनी पहले मूंगिपा सिक्योरिटीज लिमिटेड के नाम से जानी जाती थी। यह कंपनी निवेश बैंकिंग और फंड मैनेजमेंट से जुड़े कारोबार में लगी हुई है।

₹2 से ₹714 पर आया शेयर
साल 2020 में SG फिनसर्व का शेयर 2 रुपये के आसपास ट्रेड करता रहा लेकिन 2021 में शेयर ने रफ्तार पकड़ी। तीन साल की अवधि में शेयर ने सेंसेक्स के मुकाबले 25407 प्रतिशत का रिटर्न दिया। वहीं, दो साल में 28130 प्रतिशत का रिटर्न मिला। इसी तरह, एक साल में निवेशकों को करीब 900 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। रकम के हिसाब से किसी निवेशक ने तीन साल पहले SG फिनसर्व के शेयरों में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसकी रकम आज ₹3 करोड़ रुपये होती। 

लगातार लग रहा अपर सर्किट
SG फिनसर्व के शेयर में लगातार तीन सेशन से 5 फीसदी का अपर सर्किट लग रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 2,950 करोड़ रुपये है। कंपनी ने 2023 की जनवरी से मार्च तिमाही में ₹14.05 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ₹ 0.69 करोड़ का घाटा हुआ था। Q4FY23 में इसका राजस्व ₹27.53 करोड़ पर था। कंपनी के प्रमोटरों की इसमें 50.88 प्रतिशत हिस्सेदारी है और खुदरा निवेशकों की शेष 49.12 प्रतिशत हिस्सेदारी है।