Haryana News

1 शेयर पर 77.50 रुपये का डिविडेंड, ₹12 से कम शेयर का भाव; Ex डेट 2 दिन बाद

 | 
1 शेयर पर 77.50 रुपये का डिविडेंड, ₹12 से कम शेयर का भाव; Ex डेट 2 दिन बाद

Dividend Stock: शेयर बाजार में स्मॉल कैप कंपनी टपारिया टूल्स (Taparia Tools) ने जब से डिविडेंड का ऐलान किया है तब से कंपनी के शेयर रॉकेट की तरह भाग रहे हैं। कंपनी अपने योग्य निवेशकों को 77.50 रुपये का डिविडेंड देगी। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। आइए विस्तार से जानते हैं इस डिविडेंड देने वाले स्टॉक के विषय में - 

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया था कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने हर एक शेयर पर 775 प्रतिशत डिविडेंड देने का फैसला किया है। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 16 मार्च 2023 तय किया गया है। बता दें, शेयर बाजार में कंपनी के एक शेयर का भाव 12 रुपये से भी कम है। 

टपारिया टूल्स ने 6 मार्च को डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी के शेयरों में 6 मार्च और 10 मार्च को अपर सर्किट लगा था। अपर सर्किट लगने के बाद टपारिया टूल्स के शेयर का भाव 11.57 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। वहीं, 24 फरवरी से अबतक कंपनी के शेयरों में 10 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी का 52 वीक हाई 12.14 रुपये है।