Haryana News

1 शेयर पर 377 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

 | 
1 शेयर पर 377 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

Dividend Stock: डिविडेंड देने वाले स्टॉक पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। इस हफ्ते सनोफी इंडिया लिमिटेड (Sanofi India Ltd) शेयर बाजार में एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगी। कंपनी अपने योग्य निवेशकों को 1 शेयर पर 377 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। आइए जानते हैं रिकॉर्ड डेट से लेकर स्टॉक मार्केट में रिटर्न तक का हर एक अपडेट - 

कब है रिकॉर्ड डेट? 
सनोफी इंडिया लिमिटेड ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है, “23 फरवरी 2023 को हुई बोर्ड मीटिंग में कंपनी 194 रुपये का फाइनल डिविडेंड और 10 रुपये के ही फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 183 रुपये का डिविडेंड देने की सलाह दी है।” कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए 29 अप्रैल 2023 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। कंपनी शेयर बाजार में 28 अप्रैल 2023 को ही एक्स-डिविडेंड के तौर पर ट्रेड करेगी। कंपनी की तरफ से डिविडेंड का भुगतान 22 मई 2023 को या उसके बाद किया जाएगा। 

शेयर बाजार में क्या है कंपनी की स्थिति? 
शुक्रवार को कंपनी के शेयर 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5948 रुपये के लेवल पर पहुंच कर बंद हुए। बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 4.70 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, बीते एक साल में डिविडेंड स्टॉक कीमतों में 15 प्रतिशत गिरावट देखी गई। बता दें, शेयर बाजार में कंपनी का 52 वीक हाई 7200 रुपये और 52 वीक लो 5202 रुपये प्रति शेयर है। 

कंपनी ने दिसंबर तिमाही में कैसा प्रदर्शन किया है? 
बीते वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी का रेवन्यू 671.90 करोड़ रुपये का है। इस दौरान कंपनी का कुल खर्च 515.40 करोड़ रुपये का हुआ है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 130.90 करोड़ रुपये का हुआ है। साल दर साल के हिसाब से देखें तो कंपनी के नेट प्रॉफिट में 44.80 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।