1 शेयर पर 1 शेयर बोनस देगी कंपनी, रिकॉर्ड डेट में हुआ बदलाव, जानें नई डेट

Bonus Share: मैक्रोटेक डेवलपर्स ने बोनस शेयर के लिए तय रिकॉर्ड डेट में बदलाव करने का फैसला किया है। कंपनी की तरफ शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया गया है कि अब रिकॉर्ड डेट 25 मई के बाद कर दिया गया है। बता दें, मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) ने 1 शेयर पर शेयर बोनस के तौर पर देने का फैसला किया है। आइए इस बोनस शेयर के लिए नई रिकॉर्ड डेट जान लेते हैं।
कंपनी की तरफ से पहले किए गए ऐलान में कहा गया था कि बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 26 मई 2023 रहेगा। लेकिन अब इस तारीख में बदलाव कर दिया गया है। मैक्रोटेक डेवलपर्स ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। इसके लिए 31 मई 2023 की तारीख रिकॉर्ड डेट घोषित तय की गई है।
कंपनी ने अपने मार्च तिमाही के नतीजों का भी ऐलान कर दिया है। जनवरी से मार्च 2023 के दौरान मैक्रोटेक डेवलपर्स ने 3255.38 करोड़ रुपये के कंसॉलिडेटेड रेवन्यू का ऐलान किया है। साल दर साल के हिसाब से कंपनी को 5.5 प्रतिशत का नुकसान इस बार हुआ है। इसके अलावा मार्च तिमाही में कंपनी का नेट इनकम 3271.71 करोड़ रुपये रहा है।
शुक्रवार को मैक्रोटेक डेवलपर्स के शेयर एनएसई में 1.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 968 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ था। शेयर बाजार में कंपनी का 52 वीक हाई 1189 रुपये और 52 वीक लो 711 रुपये प्रति शेयर है।