हर शेयर पर 60 रुपये का डिविडेंड दे रही कंपनी, 1 लाख रुपये के बना चुकी है 52 लाख रुपये

बजाज होल्डिंग्स एंड इनवेस्टमेंट की सहायक कंपनी महाराष्ट्र स्कूटर्स अपने इनवेस्टर्स को बड़ा तोहफा देने जा रही है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 31 मार्च 2023 को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए हर शेयर पर 600 पर्सेंट डिविडेंड देना अप्रूव किया है। यानी, महाराष्ट्र स्कूटर्स हर शेयर पर 60 रुपये का डिविडेंड देने की तैयारी में है। महाराष्ट्र स्कूटर्स ने फाइनल डिविडेंड के लिए 30 जून 2023 की रिकॉर्ड डेट फिक्स की है।
कंपनी के शेयरों ने 1 लाख के बनाए 52 लाख रुपये
महाराष्ट्र स्कूटर्स (Maharashtra Scooters) के शेयरों ने इनवेस्टर्स को ताबड़तोड़ रिटर्न भी दिया है। कंपनी के शेयर 24 अप्रैल 2009 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 88.50 रुपये के स्तर पर थे। महाराष्ट्र स्कूटर्स के शेयर 25 अप्रैल 2023 को बीएसई में 4630 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में इनवेस्टर्स को 5130 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 24 अप्रैल 2009 को महाराष्ट्र स्कूटर्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 52.31 लाख रुपये होता।
5602 रुपये है शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल
महाराष्ट्र स्कूटर्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 5602.60 रुपये है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 3364.70 रुपये है। वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में महाराष्ट्र स्कूटर्स का टोटल रेवेन्यू 9.24 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, मार्च 2023 तिमाही में कंपनी का नेट एक्सपेंस 8.02 करोड़ रुपये रहा है। महाराष्ट्र स्कूटर्स ने बताया है कि वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के दौरान कंपनी को 0.82 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है।