Haryana News

इस हफ्ते बोनस शेयर की होगी बरसात, 4 कंपनियों का रिकॉर्ड डेट नजदीक

 | 
इस हफ्ते बोनस शेयर की होगी बरसात, 4 कंपनियों का रिकॉर्ड डेट नजदीक

Bonus Stock: शेयर बाजार में इस हफ्ते 4 कंपनियां एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगी। इन 4 कंपनियों की लिस्ट में वीआर फिल्मस, मान एल्युमीनियम आदि है। निवेशकों के लिए पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन को सेसेंक्स 800 से अधिक अंक लुढ़क गया था। निफ्टी में भी तेज गिरावट देखने को मिली थी। ऐसे में देखना होगा कि बोनस स्टॉक इस हफ्ते कैसा प्रदर्शन करते हैं। 

1- मान एल्युमिनियम (Mann Aluminium Bonus) 
मान एल्युमिनियम अपने योग्य निवेशकों को 1 शेयर पर 1 शेयर पर बोनस देने जा रही है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 27 जुलाई 2023 तय की गई है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर एनएसई में 2.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 340.75 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 165 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। 

2- एनडीआर ऑटो कंपोनेंट्स लिमिटेड (NDR Bonus) 
कंपनी अपने योग्य निवेशकों को 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर देने जा रही है। रिकॉर्ड डेट इस हफ्ते 24 जुलाई 2023 है। बता दें, पिछले एक साल में एनडीआर ऑटो कंपोनेंट्स लिमिटेड 150 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। 

3- वी आर फिल्मस (V R Films Bonus Share) 
ये कंपनी 1 शेयर पर 7 बोनस शेयर देगी। वी आर फिल्मस के शेयरों में शुक्रवार को 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया था। जिसके बाद कंपनी के शेयर की कीमत 371.75 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। बीते एक महीने में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 29 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बता दें, वी आर फिल्मस के शेयर 26 जुलाई 2023 को एक्स-बोनस शेयर के तौर पर ट्रेड करेगा। 


4- Remedium Lifecare
कंपनी अपने योग्य निवेशकों को 5 शेयर पर 9 बोनस शेयर देने का फैसला किया है। Remedium Lifecare के शेयरों की कीमतों में 6 महीने के दौरान 1700 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी गई। बता दें, 29 जुलाई 2023 की तारीख कंपनी ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया है।