Haryana News

पस्त शेयर पर जमकर लगा दांव, 8% चढ़ गए भाव, एक्सपर्ट बोले- अभी और आएगी तेजी, ₹70 पर जाएगा भाव

 | 
पस्त शेयर पर जमकर लगा दांव, 8% चढ़ गए भाव, एक्सपर्ट बोले- अभी और आएगी तेजी, ₹70 पर जाएगा भाव

Zomato Share: फूड एग्रीगेटर फर्म Zomato के शेयर में मंगलवार को जबरदस्त तेजी आई। सप्ताह के दूसरे दिन ट्रेडिंग के दौरान बीएसई पर Zomato के शेयर 8 प्रतिशत की तेजी के साथ 60.58 रुपये तक पहुंच गए। इस दौरान कंपनी का मार्केट कैपिटल 50,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बता दें कि Zomato के शेयर सोमवार को 55.96 रुपये पर बंद हुए।

3 महीने में कितनी तेजी
बीते तीन महीने में Zomato के शेयर ने 20.27 प्रतिशत की तेजी देखी। यह शेयर 1 महीने की अवधि में 14 प्रतिशत चढ़ा तो वहीं एक हफ्ते में करीब 8 प्रतिशत मजबूत हुआ है। यह शेयर अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर से लगभग 50 प्रतिशत चढ़ चुका है। इस वृद्धि के बावजूद पिछले एक साल में जोमैटो 25 प्रतिशत नीचे है। वहीं, 76 रुपये के अपने इश्यू प्राइस से 21 प्रतिशत कमजोर है। बता दें कि इस शेयर ने 25 अप्रैल 2022 को 81.65 रुपये के स्तर को टच किया। यह 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। 

ब्रोकरेज ने क्या कहा था
पिछले हफ्ते ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने Zomato पर 'खरीदें' रेटिंग दी थी। इसके साथ ही टारगेट प्राइस 70 रुपये तय किया। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि कंपनी वित्त वर्ष 2025 में प्रॉफिट में आएगी। एक अन्य ब्रोकरेज, कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने भी स्टॉक पर बाय रेटिंग और 82 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। बता दें कि जुलाई 2021 में शेयर बाजार में लिस्टेड Zomato प्रमुख ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी है। इसकी सर्विस में फूड डिलीवरी और डाइनिंग-आउट सेवाएं शामिल हैं।

जोमैटो की डील
इस बीच, जोमैटो ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप जिप इलेक्ट्रिक के साथ एक अहम डील की है। इसके तहत जिप इलेक्ट्रिक वर्ष 2024 तक फूड एग्रीगेटर कंपनी को एक लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर देगी। कंपनी देश भर के अलग-अलग शहरों में अंतिम छोर तक डिलिवरी सुविधा के लिए जोमैटो को डिलिवरी पार्टनरशिप भी मुहैया करेगी। कंपनी के 13,000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) सेवा में हैं। कंपनी का लक्ष्य कार्बन उत्सर्जन में 3.5 करोड़ किलोग्राम तक की कमी लाना है।