Haryana News

हिंदुजा समूह के हाथों में जाएगी अनिल अंबानी की कंपनी! बिखर गया शेयर

 | 
हिंदुजा समूह के हाथों में जाएगी अनिल अंबानी की कंपनी! बिखर गया शेयर

अनिल अंबानी की कर्ज में डूबी कंपनी रिलायंस कैपिटल के दूसरे दौर की नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में हिंदुजा समूह ने दिवालिया फर्म के कर्जदाताओं को 9,650 करोड़ रुपये की पेशकश की। वहीं, 8640 करोड़ रुपये की पेशकश के साथ पहले दौर में सबसे अधिक बोली लगाने वाली टोरेंट ने नीलामी में भाग नहीं लिया। इसके अलावा यूएसए की ओकट्री कैपिटल भी इससे दूर रही। 

टोरेंट ने क्यों नहीं लिया हिस्सा: बिजनेस स्टैंडर्ड की खबर में सूत्र ने बताया है कि टोरेंट के मुताबिक दूसरे दौर की नीलामी प्रक्रिया में कोई स्पष्टता नहीं थी और हमारी चिंताओं को दूर नहीं किया गया। दरअसल, टोरेंट ने इस साल मार्च में सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। टोरेंट ने यह कदम रिलायंस कैपिटल के कर्जदाताओं द्वारा दूसरी नीलामी आयोजित करने के फैसले के बाद उठाया था।

बता दें कि हिंदुजा समूह की इंडसइंड बैंक में हिस्सेदारी है। अगर हिंदुजा समूह के ऑफर को स्वीकार कर लिया जाता है तो इसका रिलायंस कैपिटल की दो बीमा कंपनियों पर मालिकाना हक होगा। 

शेयर का हाल: रिलायंस कैपिटल के शेयर की बात करें तो 8.85 रुपये पर है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को यह शेयर 1.56% की गिरावट के साथ बंद हुआ। मार्केट कैप की बात करें तो 223.65 करोड़ रुपये है।