Haryana News

Q1 नतीजे जारी होने के बाद इस डेयरी कंपनी के शेयर खरीदने की मची होड़, शेयर चढ़े

 | 
Q1 नतीजे जारी होने के बाद इस डेयरी कंपनी के शेयर खरीदने की मची होड़, शेयर चढ़े
शेयर बाजार में इस समय कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी किए जा रहे हैं। एक के बाद एक कई कंपनियों ने जून क्वार्टर का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट घोषित करने वाली कंपनियों की लिस्ट में अब डोडला डेयरी (Dodla Dairy) भी शामिल हो गई है। कंपनी ने जानकारी दी है कि उनका नेट प्रॉफिट जून तिमाही में 34.97 करोड़ रुपये रहा। सालाना आधार पर देखें तो यह 40.32 प्रतिशत अधिक था। बता दें, एक साल पहले इसी तिमाही में डोडला डेयरी का नेट प्रॉफिट 24.92 करोड़ रुपये रहा था। 


21 जुलाई 2023 को डोडला डेयरी ने अपने तिमाही नतीजे में बताया कि उनके कनसॉलिडेटड रेवन्यू में 14.84 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। जून तिमाही में उनका रेवन्यू 823.42 करोड़ रुपये रहा है। जबकि पिछले साल जून तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 716.99 करोड़ रुपये रहा था। बता दें, EBITDA 33.9 प्रतिशत बढ़कर 60.3 करोड़ रुपये रहा। 

डोडला डेयरी के तिमाही नतीजे जारी होने के बाद कंपनी के शेयर 3.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 765 रुपये के लेवल पर एनएसई में बंद हुए थे। पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 33 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने पहले डोडला डेयरी के शेयर खरीद कर होल्ड करने वाले इनवेस्टर्स को अबतक 50 प्रतिशत से अधिक का लाभ हो चुका है।