Haryana News

हिंडनबर्ग संकट से बेअसर अडानी की कंपनी, मार्च तिमाही में तगड़ा मुनाफा, डिविडेंड का ऐलान

 | 
हिंडनबर्ग संकट से बेअसर अडानी की कंपनी, मार्च तिमाही में तगड़ा मुनाफा, डिविडेंड का ऐलान

अडानी ग्रुप की अडानी टोटल गैस ने मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹97.91 करोड़ था। एक साल पहले की इसी अवधि के मुताबिक 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। आपको बता दें कि मार्च तिमाही में ही हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप के खिलाफ एक रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट में अडानी ग्रुप की कंपनियों को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए गए। इसके बाद ग्रुप की अधिकतर कंपनियों के शेयर बुरी तरह पस्त हो गए।

कितना रहा राजस्व: अडानी टोटल का राजस्व 10.2 प्रतिशत बढ़कर 1,114.8 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 1,012 करोड़ रुपये था। मार्च 2022 की तिमाही में मार्जिन 13 प्रतिशत से बढ़कर 17.5 प्रतिशत हो गया। इसके अलावा अडानी टोटल गैस के बोर्ड ने डिविडेंड की भी सिफारिश की है। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए हर 1 रुपये के फेस वैल्यू के प्रति इक्विटी शेयर पर 0.25 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है।

कंपनी ने बताया कि सीएनजी स्टेशनों के नेटवर्क विस्तार के कारण सीएनजी की मात्रा में 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वहीं, PNG की कीमतों में वृद्धि के कारण बड़े पैमाने पर औद्योगिक उपभोक्ताओं द्वारा गैस की कम मांग रही है। इस वजह से PNG की मात्रा में 13 प्रतिशत की कमी आई है।


बता दें कि FY23 के अंत तक कंपनी के CNG स्टेशन बढ़कर 460 हो गए। कंपनी ने कहा कि उसने 126 नए सीएनजी स्टेशन जोड़े हैं। मंगलवार को बीएसई पर कंपनी का शेयर 1.29 फीसदी बढ़कर 956.85 रुपये पर बंद हुआ।