Haryana News

अडानी बेच रहे अपनी यह कंपनी, विदेशी फर्म खरीदेगी 90% हिस्सेदारी, फाइनल स्टेज में डील

 | 
अडानी बेच रहे अपनी यह कंपनी, विदेशी फर्म खरीदेगी 90% हिस्सेदारी, फाइनल स्टेज में डील

Adani Group Latest News: अडानी समूह (Adani group) की नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) अडानी कैपिटल को बेचने की डील फाइनल स्टेज में है। समूह के इस फाइनेंशियल सर्विस बिजनेस को खरीदने की रेस में निजी इक्विटी फर्म बेन कैपिटल सबसे आगे है। इसके तहत समूह ने अडानी कैपिटल की 90 फीसदी हिस्सेदारी 1,440 करोड़ रुपये में बेचने की योजना बनाई है। इस डील का आधिकारिक ऐलान जल्द होने की उम्मीद है। हालांकि, अडानी कैपिटल के अधिकारियों ने बिक्री पर कोई टिप्पणी नहीं की।

1000 करोड़ के निवेश की योजना
बिजनेस स्टैंडर्ड की खबर के मुताबिक हिस्सेदारी हासिल करने के बाद बेन कैपिटल अडानी समूह की इस कंपनी में अतिरिक्त 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। वहीं, कंपनी का वैल्यू 1600 करोड़ रुपये आंका गया है। खबर में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि अडानी कैपिटल के सीईओ गौरव गुप्ता का कंपनी में निवेश बना रहेगा। बता दें कि गौरव गुप्ता के नेतृत्व वाले प्रबंधन के पास कंपनी में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी है। 

बता दें कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद गौतम अडानी समूह पर कई तरह के सवाल खड़े किए गए। रिपोर्ट की वजह से निवेशकों का भरोसा भी कमजोर हुआ। हालांकि, अडानी समूह ने निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए कई जरूरी कदम भी उठाए हैं। इसी कड़ी में समूह अलग-अलग तरह से फंड जुटाने की योजना बना रहा है। अडानी समूह की तीन सूचीबद्ध कंपनियां- अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी ट्रांसमिशन ने कैलेंडर वर्ष के अंत तक क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) लॉन्च करके 33,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है।

कई प्रोजेक्ट में जुटा है समूह
अडानी समूह वर्तमान में नवी मुंबई हवाईअड्डा परियोजना और गंगा एक्सप्रेसवे परियोजनाओं को चालू करने में व्यस्त है। पिछले हफ्ते, महाराष्ट्र सरकार ने धारावी पुनर्विकास परियोजना को अडानी समूह को सौंपने की मंजूरी दे दी। इसके लिए 20,000 करोड़ रुपये के निवेश की आवश्यकता होगी।