Haryana News

Tata ग्रुप की 4 कंपनियां देंगी डिविडेंड, आपके पास है इनमें से कोई स्टॉक?

 | 
Tata ग्रुप की 4 कंपनियां देंगी डिविडेंड, आपके पास है इनमें से कोई स्टॉक?

Tata Group Companies Dividend Stocks: अगर आपको टाटा ग्रुप की कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाना पसंद है तो आपके लिए अच्छी खबर है। टाटा ग्रुप की 4 कंपनियां आने वाले समय में डिविडेंड का तोहफा अपने निवेशकों को देंगी। इन 4 कंपनियों में से टाटा मोटर्स (Tata Motors) भी एक है। जिसने शुक्रवार को तिमाही नतीजे घोषित किए थे। आइए जानते हैं कि टाटा ग्रुप की कौन सी कंपनी कितना डिविडेंड अपने निवेशकों को देगी। 

1- टाटा कॉफी डिविडेंड (Tata Coffee Dividend)
शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार टाटा कॉफी अपने निवेशकों को 300 प्रतिशत का डिविडेंड देने का फैसला किया है। यानी हर एक शेयर पर 3 रुपये का फायदा योग्य निवेशकों को होगा। इसके लिए कंपनी ने 15 मई 2023 की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। शुक्रवार को 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 229 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ था। बीते एक महीने में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 9 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। 

2- टाटा पॉवर (Tata Power Dividend)
कंपनी हर एक शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। इस डिविडेंड पर अंतिम फैसला 19 जून 2023 को 104वीं एजीएम होगा। शुक्रवार यानी कल 0.36 प्रतिशत की तेजी के बाद कंपनी के शेयर 207.05 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के पोजीशनल शेयर होल्डर्स को 5.48 प्रतिशत का फायदा हुआ है। 

3- टाटा मोटर्स (Tata Motors Dividend)
कंपनी ने शुक्रवार को मार्च तिमाही के नतीजों को घोषित किया था। इस दौरान कंपनी ने हर एक शेयर पर 2 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का भी ऐलान किया था। साथ ही कंपनी ने ‘A’ ऑर्डिनरी शेयर पर 2.10 रुपये देने का भी फैसला किया है। बीते एक महीने के दौरान टाटा मोटर्स के शेयरों की कीमतों में 9 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। 

4- टाटा स्टील (Tata Steel Dividend)
टाटा ग्रुप की इस कंपनी के बोर्ड ने भी डिविडेंड देने की सलाह दी है। कंपनी की बोर्ड मीटिंग में प्रति शेयर 3.60 रुपये के डिविडेंड देने की बात कही गई थी। जिस पर अंतिम फैसला जुलाई में होने जा रही है एजीएम में होगा। टाटा स्टील की शेयर बाजार में स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। पिछले एक महीने में कंपनी ने निगेटिव रिटर्न दिया है।