Haryana News

Tata के इस स्टॉक सहित 3 कंपनियां आज कर सकती हैं मालामाल, एक्सपर्ट बोले खरीद लो

 | 
Tata के इस स्टॉक सहित 3 कंपनियां आज कर सकती हैं मालामाल, एक्सपर्ट बोले खरीद लो

Share Bazar Today: गुरुवार को शेयर बाजार ने खराब शुरुआत की थी। लेकिन शाम होते-होते बाजार पटरी पर लौट आया था। जिस वजह से लगातार 9वें दिन स्टॉक मार्केट बढ़त के साथ बंद हुआ। जिस वजह से एनएसई निफ्टी सात हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। जबकि बैंक निफ्टी (Bank NSE) 11 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर है। इन 9 दिनों के दौरान सेंसेक्स में 2800 अंकों की तेजी देखने को मिली है। अब देखना होगा कि क्या आज लगातार दसवें दिन शेयर बाजार अपने बढ़त के सिलसिले को बरकरार रख पाएगा या नहीं है। आइए जानते हैं किन कंपनियों में निवेश आज तगड़ा रिटर्न दे सकता है। बता दें, शुक्रवार को अम्बेंडकर जयंती की वजह से बाजार बंद था। 

आज शेयर बाजार में क्या रणनीति अपनाएं? (How Stock Market Perform This Week) 
ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर के वाइस प्रेसीडेंट विशाल पारिख कहते हैं कि निफ्टी 17,800 के करीब है। जोकि एक अच्छा संकते माना जा सकता है। इसने मार्केट सेंटीमेंट का सुधारा है। इनका मानना है कि निफ्टी बैंक में आने वाले समय में तेजी देखने को मिल सकती है। आईसीआईसीआई, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक और एक्सिस बैंक के प्रदर्शनों की वजह से निफ्टी बैंक इंडेक्स 42,000 के मार्क को क्रॉस करने में सफल रहा है। आज की खरीदारी के सवाल पर विशाल कहते हैं कि एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स और एसबीआई कार्ड्स पर दांव लगाना सही रहेगा।

क्या है टारगेट प्राइस 
आज यानी सोमवार के विशान पारिख ने तीन कंपनियो के शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। 
1- एक्सिस बैंक -- बाय रेट -- 864 रुपये , टारगेट प्राइस - 890 रुपये और स्टॉप लॉस - 850 रुपये 
2- टाटा मोटर्स -- बाय रेट -- 469 रुपये, टारगेट प्राइस - 483 रुपये और स्टॉप लॉस - 463 रुपये 
3- एसबीआई कार्ड -- बाय रेट -- 758 रुपये, टारगेट प्राइस - 785 रुपये और स्टॉप लॉस 747 रुपये