हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत बिजली विभाग में निकली 482 पदों पर भर्ती, कुछ दिन शेष जल्दी करे आवेदन

हरियाणा कौशल रोजगार निगम ( Haryana Kaushal Rojgar Nigam Ltd) द्वारा असिस्टेंट लाइनमैन (Assistant Lineman) के पदों पर भर्ती करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. उम्मीदवारों को कॉन्ट्रैक्ट आधार पर भर्ती किया जाएगा. जो भी इन पदों पर आवेदन भेजना चाहते हैं वह HKRN Official Website के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन 27 जुलाई 2022 से शुरू हो चुके हैं जबकि 10 अगस्त 2022 तक उम्मीदवार आवेदन भेज सकते हैं.
निशुल्क की जाएगी भर्ती
इन भर्तियों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. आपको बता दें कि 482 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार दसवीं पास होने चाहिए तथा इलेक्ट्रीशियन अथवा वायरमैन क्षेत्र में ITI धारक होने चाहिए. आवेदकों को संबंधित कार्य क्षेत्र में 1-2 साल का कार्य अनुभव भी होना चाहिए. चुने गए उम्मीदवारों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम मानदंडों के अनुसार वेतन दिया जाएगा.
इस प्रकार करें आवेदन
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन भेजनें होंगे. HKRN पोर्टल पर अपना अकाउंट बनाकर लॉगइन करना होगा. अपनी सारी मूलभूत जानकारी भरकर फार्म को जमा कर दें तथा इसका प्रिंट आउट ले ले. अब इस भर्ती के लिए प्राइवेट अनुभव युवा भी आवेदन कर सकते है.
इस प्रकार होगा चयन
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को इंटरव्यू या लिखित परीक्षा के आधार पर चुना जाएगा. आवेदन के समय उम्मीदवारों को आधार कार्ड,जन्म तिथि प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र, यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से संबंधित है तो जाति प्रमाण पत्र, एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ इत्यादि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.