ITBP Recruitment 2022: भारत तिब्बत सीमा पुलिस में 12वीं पास के लिए इन पदों पर निकली भर्ती, जानिए डिटेल्स

ITBP Job 2022: ITBP में नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी है. ITBP ने सब इंस्पेक्टर स्टाफ नर्स के पदों पर वैकेंसी निकालीं हैं. इन पदों पर आवेदन प्रकिया 17 अगस्त से शुरू होगी. इस नौकरी में सेलेक्ट कैंडिडेट्स को जबरदस्त यानी बेहतरीन सैलरी मिलेगा.
ITBP SI Staff Nurse Recruitment 2022: पुलिस फोर्स में नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए बढ़िया सैलरी पाने का जबरदस्त मौका सामने आया है. बताते चलें कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने सब इंस्पेक्टर स्टाफ नर्स के पदों के लिए 18 वैकेंसियां निकालीं हैं. इन पोस्ट पर आप 17 अगस्त से आवेदन कर सकेंगे. इस पुलिस बल में जॉब सर्च कर रहे लोगों को बता दें कि आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार recruitment.itbp.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस बार पोस्ट भले ही कम हों लेकिन इस हाई सैलरी वाली पोस्ट्स पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2022 है.
एक लाख से ज्यादा सैलरी
इन पदों पर आवेदन कर रहे जनरल/ओबीसी/EWS उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन फीस देनी होगी. बताते चलें कि एससी/एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. वहीं सबसे अहम बात यानी अगर सैलरी की बात करें तो इन पदों पर सेलेक्ट होने वाले प्रत्याशियों को 35400-1,12,400 रुपये तक का वेतनमान मिलेगा.
आवेदन की जरूरी डिटेल्स
ITBP Recruitment 2022 की इस रिक्रूटमेंट की डिटेल में बात करें तो साल 2022 इस बार इस खास पुलिस बल में इन पदों के लिए अनारक्षित वर्ग (जनरल कैटिगिरी) के लिए 11 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 1 पद, अनुसूचित जनजाति यानी एसटी (ST) वर्ग के लिए 2 पद, वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग ओबीसी (OBC) के लिए 2 पद और आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग के उम्मीवारों लिए 2 पद आरक्षित किए गए हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, स्किल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
जॉब इलिजिबिलटी
इन सभी पदों पर आवेदन कर रहे कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा में पास होने चाहिए. वहीं इसके साथ-साथ अभ्यर्थियों को जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी की परीक्षा में भी पास होना चाहिए. इन सभी पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की उम्र 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए.