सरकारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल चंडीगढ़ में विभिन्न पदों पर भर्ती, 12वीं पास के लिए सुनहरा अवसर

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ के सरकारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल चंडीगढ़ में विभिन्न पदों पर भर्ती की जा रही हैं। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। इन पदों पर भर्ती कांट्रैक्ट आधार पर की जाने वाली है। वहीं ऑनलाइन माध्यम से ही इन पदों पर आवेदन भेजे जा सकते हैं। इसलिए जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक है वे जल्द से जल्द आवेदन कर दें।
सीनियर रिसर्च फ़ेलो और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर वैकेंसी निकाली गई हैं। ई मेल के माध्यम से उम्मीदवार अपना आवेदन भेज सकते हैं। हालांकि इन पदों पर आवेदन करने के लिए कुछ मानदंडों को तय किया गया है जिनके बारे में जानना जरूरी है। आइए जानते हैं
जानिए इन पदों पर आवेदन करने के मानदंड सरकारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल चंडीगढ़ की ओर से सीनियर रिसर्च फ़ेलो और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर भर्ती कांट्रैक्ट आधार पर की जाने वाली है। 4 अगस्त से इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। ईमेल के जरिये 10 अगस्त तक आवेदन भेजे जा सकते हैं। दोनों पदों पर एक एक वैकेंसी निकाली गई है। सीनियर रिसर्च फ़ेलो के लिए उम्मीदवार के पास MSC लाइफ साइंस, MA सोशल साइंस या मास्टर्स इन सोशल वर्क में डिग्री होनी चाहिए।
वहीं इस पद पर अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तय की गई है। वहीं डाटा ऑपरेटर के लिए आवेदक के पास DOEACC A लेवल के साथ विज्ञान विषय सहित 12 वीं का प्रमाण पत्र होना चाहिए। वहीं इस पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तय की गई है। जबकि दोनों पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है।
इस तरह होगा चयन आधिकारिक साइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड किया जा सकता है। इस फॉर्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेज़ लगाकर इन्हें radiotherapy_office@yahoo.com पर भेजना है। वहीं इन पदों पर चयन के लिए सबसे पहले इंटरव्यू लिया जाएगा और उसके बाद दस्तावेज़ सत्यापित किए जाएंगे। इसके बाद मेडिकल परीक्षा होगी जिसके बाद ही चयन किया जाने वाला है।