Haryana News

Haryana College Admission: यूजी कक्षाओं की पहली मेरिट लिस्ट अब से कुछ देर में होगी जारी, सबसे पहले यहाँ करे अपना नाम चेक

 | 
Haryana College Admission: यूजी कक्षाओं की पहली मेरिट लिस्ट अब से कुछ देर में होगी जारी, सबसे पहले यहाँ करे अपना नाम चेक

विभिन्न कालेजों की स्नातक प्रथम वर्ष कक्षाओं के दाखिलों की पहली मेरिट लिस्ट आज शाम पांच बजे तक जारी होने की संभावना है।पहली मेरिट लिस्ट 12 अगस्त यानि आज  जारी होगी। इस लिस्ट में जिन विद्यार्थियों का नाम आएगा, वे 13 अगस्त से 16 अगस्त तक फीस भर सकेंगे। दूसरी मेरिट लिस्ट 19 अगस्त को जारी होगी। इस लिस्ट में जिन विद्यार्थियों का नाम आएगा, वे 20 अगस्त से 23 अगस्त तक फीस जमा करा सकेंगे। कक्षाएं 22 अगस्त से शुरू होंगी। इसके बाद भी अगर कॉलेजों की सीटें खाली रहती हैं तो उनको भरने के लिए 26 अगस्त से एडमिशन पोर्टल दोबारा खुलेगा और इसी दिन से ओपन काउंसलिंग शुरू होगी।

ऐसे करे अपना नाम चेक मेरिट लिस्ट में 
विद्यार्थी विभाग के पोर्टल https://admissions.highereduhry.ac.in/ पर जाकर पहली मेरिट लिस्ट घर बैठे इंटरनेट से देख सकेगें। यदि विद्यार्थी का कॉलेज की पहली चॉइस में सीट अलॉट में नाम नहीं आता है तो दूसरी मेरिट लिस्ट में विद्यार्थी शामिल होगें।


बीए में सर्वाधिक आवेदन
पूरे राज्य की बात करें तो में सरकारी और प्राइवेट को मिलाकर 329 कॉलेजों अब तक बीए में सर्वाधिक 325201, बीकॉम के 43830, बीएससी नॉन मेडिकल के 37879, बीसीए के 28942, बीएससी मेडिकल के 14552, बीबीए के 12323, बीकॉम आनर्स के 7334, बीए अंग्रेजी आनर्स के 3731, बीएससी गणित आनर्स 2374 और बीए भूगोल आनर्स के 1716 आवेदन किए गए हैं।


लड़कियों के आवेदन ज्यादा
पूरे हरियाणा में 51.17 प्रतिशत लड़कियों और 48.82 प्रतिशत लड़कियों ने आवेदन किया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से उत्तीर्ण 72.36 प्रतिशत विद्यार्थियों और सीबीएसई से उत्तीर्ण 23.82 प्रतिशत विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। कुल आवेदकों में सामान्य वर्ग के 42.80 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के 30.14 प्रतिशत, अनुसूचित जाति के 23.95 और आर्थिक पिछड़ा वर्ग के 2.68 प्रतिशत आवेदक है। हरियाणा के आवेदक 95.93 है जबकि बाहरी राज्यों के 4.07 प्रतिशत आवेदक हैं।